भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले, PAK के मंत्री की लंदन में लात-घूसों से पिटाई
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटने के बाद भारत (India) को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के रेल मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rashid) को लंदन में घूंसे मारे गए और उन पर अंडे फेंके गए. पाक मंत्री शेख रशीद पर उस समय हमला किया गया जब वह लंदन के एक होटल में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेकर निकल रहे थे.
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटने के बाद भारत (India) को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के रेल मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rashid) को लंदन में घूंसे मारे गए और उन पर अंडे फेंके गए. पाक मंत्री शेख रशीद पर उस समय हमला किया गया जब वह लंदन के एक होटल में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेकर निकल रहे थे. उन पर हमला करने वाले मौके से फरार हो गए. अवामी मुस्लिम लीग ने कहा है कि इस घटना का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है लेकिन दोनों नेताओं ने खुद ही हमले की बात मानी है. पार्टी पुलिस में मामला दर्ज कराने पर विचार कर रही है.
रेल मंत्री शेख रशीद पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) से संबद्ध पीपुल्स यूथ आर्गनाइजेशन यूरोप के अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की ग्रेटर लंदन महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली. उन्होंने कहा कि रशीद ने पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था जिसके विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया. उन्होंने रशीद पर केवल अंडा फेंकने की बात अपने बयान में कही.
यह भी पढ़ें:- UN में पाकिस्तान और उसके साथी चीन की फजीहत, धार्मिक अल्पसंख्यकों को लेकर अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन ने लताड़ा
धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के रेल मंत्री शेख रशीद ने बौखलाहट में धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तान की सरजमीं पर हमला हुआ तो भारत में ना चिड़िया चहकेंगी, ना घास उगेगी ना परिंदे फड़फड़ाएंगे, हिंदुस्तान को उसकी सफाहस्ती से मिटा के रख देंगे. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अब उनका देश भारत के साथ वार्ता करने का इच्छुक नहीं है क्योंकि वह शांति वार्ता की पेशकश कई बार ठुकरा चुका है.