जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर इमरान खान की गीदड़-भभकी, कहा- पुलवामा जैसी एक और घटना हो सकती है
इमरान खान (Photo Credits: IANS)

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) से धारा 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. जिसके बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से बयान पर बयान आ रहें हैं. जम्मू-कश्मीर से इस धारा को  हटाये जाने के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) का भी एक बयान आया है. उन्होंने अपनी तरफ से भारत को गीदड़-भभकी देते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर धारा 370 हटाये जाने के बाद एक और पुलवामा जैसी घटना घट सकती है. इससे साथ हे उन्होंने यह भी कहा किइस मुद्दे को वे यूएन में ले जायेंगे.

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने को लेकर इमरान खान ने मंगलवार को पाकिस्‍तानी संसद के संयुक्‍त सत्र में यह बात कही. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले के खिलाफ में हैं और इस मुद्दे को यूएन में ले जाएंगे. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर पर गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच हुई मौखिक झड़प

इस मुद्दे को यूएन में ले जाएंगे : इमरान खान

बता दें कि जम्मू -कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने सोमवार को कहा था कि किसी भी एकतरफा कदम से राज्य के विवादित स्थिति में परिवर्तन नहीं आएगा. विदेश मंत्रालय के एक बयान में, पाकिस्तान ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूनएनएससी) के प्रस्तावों में जम्मू और कश्मीर को विवादास्पद माना गया था और भारत द्वारा एकतरफा निर्णय 'जम्मू और कश्मीर और पाकिस्तान के लोगों के लिए स्वीकार्य नहीं होगा.'