वाशिंगटन: अमेरिका के डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेन्सटीन (Rod Rosenstein) ने व्हाइट हाउस को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल की जांच के लिए विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर को नियुक्त किया था. सीएनएन के मुताबिक, उनका इस्तीफा 11 मई से प्रभावी होगा.
रोसेन्स्टीन ने सोमवार को सौंपे त्यागपत्र में लिखा, "हमने बिना किसी डर या फेवर के कानून को लागू किया, क्योंकि विश्वसनीय साक्ष्य पक्षपातपूर्ण नहीं हैं और ओपिनियन पोल सच्चाई का निर्धारण नहीं करते." उन्होंने कहा कि हम उन चीजों पर ध्यान देते हैं जो अहम होते हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका: विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर ने कांफिडेंसिअल रूसी जांच रिपोर्ट अटॉर्नी जनरल विलियम बर को सौंपी
रोसेन्स्टीन ने कहा, "हम विश्वास रखते हैं, हम नियमों का पालन करते हैं और हम सदैव अमेरिका को सबसे पहले रखते हैं." प्रशासन के एक अधिकारी के मुताबिक, रोसेन्स्टीन 26 अप्रैल, 2017 को डिप्टी अटॉर्नी जनरल के पद पर नियुक्त हुए थे. सोमवार को उन्होंने व्हाइट हाउस जाकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को त्यागपत्र सौंपा. रोसेन्स्टीन ने हमेशा खुद को ट्रंप के निशाने पर पाया, खासकर 2017 में मुलर को नियुक्त करने के बाद.