Coronavirus New Strain: अमेरिका  के बाद न्यूयॉर्क पहुंचा कोरोना का नया वायरस, पहला मामला आया सामने
कोरोना संक्रमित क्वारंटाइन (Photo Credits: Getty image)

CoronaVirus New Strain: न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा कि देश में कोरोनावायरस के नए प्रकार का पहला मामला सामने आया है, जो पिछले महीने पहली बार ब्रिटेन में पाया गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, "न्यूयॉर्क के साराटोगा काउंटी के एक व्यक्ति को कोरोनावायरस के नए प्रकार से पॉजिटिव पाया गया, हालांकि उसका कोई भी यात्रा इतिहास नहीं है.

उन्होंने बयान में कहा, "पॉजिटिव रोगी की उम्र 60 साल है, उनमें लक्षण दिखाई दे रहे हैं पर वह ठीक हो रहे हैं। उन्होने हाल ही में कहीं भी ट्रैवल नहीं किया है.  जिससे पता चलता है कि ये सामुदायिक मामला हो सकता है. यह भी पढ़े: Coronavirus New Strain: ब्रिटेन से दिल्ली लौटे और 9 कोविड स्ट्रेन संक्रमित यात्रियों की पहचान

बयान में आगे कहा, "यदि आप 18 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच सारातोगा स्प्रिंग्स में एन फॉक्स ज्वैलर्स स्टोर में गए हों, तो फौरन अपनी जांच करवा लें.