अमेरिका और भारत ने आतंकवादीयों के खिलाफ पाकिस्तान से की स्पष्ट एवं लगातार कार्रवाई की मांग
भारत-अमेरिका (Photo Credit- Twitter)

वॉशिंगटन:  भारत (India) और अमेरिका (America) ने पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों और उसके सरगनाओं के खिलाफ ‘‘स्पष्ट एवं लगातार’’ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका देश भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन (John Bolton) और भारत के विदेश सचिव विजय गोखले के बीच बुधवार को हुई बैठक में बोल्टन ने भारत को अमेरिकी समर्थन की बात की.

बोल्टन ने ट्वीट किया, ‘‘ मैंने अमेरिका-भारत सामरिक साझीदारी और हिंद-प्रशांत के लिए हमारे साझे दृष्टिकोण को गति देने और यह दोहराने के लिए भारतीय विदेश सचिव गोखले से मुलाकात की कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.’’

यह भी पढ़ें: भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का किया आह्वान

पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के हमले के बाद से बोल्टन और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) भारत-अमेरिकी संबंधों के मजबूत समर्थकों के रूप में उभरे हैं.