चीन में विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री ली शांगफू (Li Shangfu) भी गायब हो गए हैं. चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू करीब दो हफ्तों से गायब हैं. किसी को नहीं पता कि वे कहां हैं. इससे पहले चीन की सेना के शक्तिशाली रॉकेट फोर्स के जनरल भी गायब हो गए थे. जापान में अमेरिका के राजदूत रेहम इमैनुअल ने चीन में बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता की ओर ध्यान दिलाया है. उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर बताया कि पिछले दो सप्ताह से चीन के रक्षा मंत्री नहीं देखे गए हैं. उन्होंने कहा कि 'बेरोजगारी' की इस रेस को कौन जीतने जा रहा है? चीन का युवा या शी जिनपिंग की कैबिनेट? चीनी रक्षा मंत्री के नहीं दिखाई देने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
यह चीन में दूसरी हाई-प्रोफाइल गुमशुदगी है – इससे पहले, पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग भी जनता की नजरों से गायब रहे हैं. बीजिंग में क्या चल रहा है? हर कोई इसे लेकर हैरान है. खबरों के मुताबिक चीनी रक्षा मंत्री ली शांगफू को 29 अगस्त, 2023 के बाद से ही नहीं देखा गया है.
President Xi's cabinet lineup is now resembling Agatha Christie's novel And Then There Were None. First, Foreign Minister Qin Gang goes missing, then the Rocket Force commanders go missing, and now Defense Minister Li Shangfu hasn't been seen in public for two weeks. Who's going…
— ラーム・エマニュエル駐日米国大使 (@USAmbJapan) September 8, 2023
उनकी आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति 29 अगस्त को थी, जब उन्होंने बीजिंग में तीसरे चीन-अफ्रीका शांति और सुरक्षा फोरम में मुख्य भाषण दिया था. ली शांगफू को मार्च 2023 में रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था. ली शांगफू को इस साल मार्च में वेई फेंगहे की जगह चीन का रक्षा मंत्री बनाया गया था.
रक्षा मंत्री ली शांगफू के भी गायब होने का पैटर्न विदेश मंत्री किन गैंग की तरह ही है, जो पहले 2 महीने तक लापता रहे, और फिर अचानक विदेश मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिए गये. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किन गैंग कहा हैं.