अफगानिस्तान : राजधानी काबुल में सीरियल बम ब्लास्ट, एक की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक के बाद एक कई बम विस्फोट हुए जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए.
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक के बाद एक कई बम विस्फोट हुए जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि पहला बम धमाका सुबह 7.50 बजे पुलिस डिस्ट्रिक 5 में एक चलती बस को निशाना बनाकर किया गया.
प्रवक्ता ने कहा, "जिस बस को निशाना बनाया गया उसमें बुरहानुद्दीन रब्बानी एजुकेशनल यूनिवर्सिटी के लेक्चरर और अन्य कर्मी थे. एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए."
यह भी पढ़ें : काबुल शहर में हुआ बड़ा धमाका, 4 की मौत और 90 घायल
उन्होंने कहा कि दूसरा और तीसरा विस्फोट पुलिस, बचाव दल और जनता तथा मीडिया कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने पर हुआ. घायलों में एक स्थानीय पत्रकार भी शामिल है. हमले की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.