दक्षिण अफ्रीका में एक भयानक बस दुर्घटना में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है. यह बस एक पुल से नीचे खाई में जा गिरी थी. अधिकारियों का कहना है कि उत्तर-पूर्वी लिम्पोपो प्रांत में एक बस पुल से करीब 50 मीटर (165 फीट) नीचे खाई में जा गिरी, जिससे 45 लोगों की मौत हो गई.
चमत्कार
दुर्घटना में सिर्फ 8 साल की एक बच्ची ही जिंदा बच पाई. हालांकि, उसे गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. हादसे के बाग बस में आग लग गई थी. अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल से 34 शवों को निकाला गया है, लेकिन सिर्फ 9 लोगों की शिनाख्त हो पाई है.
बताया जा रहा है कि ये यात्री ईस्टर सेवा में शामिल होने के लिए बोत्स्वाना की राजधानी गैबोरोन से मोरिया शहर जा रहे थे. दक्षिण अफ्रीका के सरकारी प्रसारक एसएबीसी के अनुसार, यह बस जोहान्सबर्ग से लगभग 300 किलोमीटर (190 मील) उत्तर में म्ममतलाला पहाड़ी दर्रे पर मोकोपाने और मार्केन के बीच पुल से बेकाबू होकर नीचे चली गई.
An 8-year-old girl is said to be the sole survivor of a bus crash in South Africa that killed at least 45 people when the vehicle plunged off a bridge into a ravine. pic.twitter.com/pzG4dBVHd3
— Al Jazeera English (@AJEnglish) March 29, 2024
कैसे बची बच्ची की जान
परिवहन विभाग के प्रवक्ता कॉलिन मसिबी ने बताया कि "जो बच्ची जिंदा बची है, वह फिलहाल अस्पताल में है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है." मसिबी ने कहा- "हमारा शक है कि जब बस पुल की रेलिंग से टकराई होगी, तो बच्ची बस से बाहर फेंक दी गई होगी और इसी तरह वह बच निकली होगी."
बचाव कार्य गुरुवार देर शाम तक चला और अगली सुबह भी जारी रहा. लिम्पोपो के स्वास्थ्य अधिकारी फोफी रामथुबा ने दक्षिण अफ्रीका के प्रसारक ईएनसीए को बताया कि दुर्घटना में मारे गए अलग-अलग लोगों के शरीर के अंगों को शायद अलग-अलग बॉडी बैग में रखा गया होगा, यही वजह है कि अभी तक सिर्फ नौ शवों की ही पहचान हो पाई है.