पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री अब्बास बसीर (Abbas Basir) ने रविवार (Sunday) को तालिबान (Taliban) द्वारा उच्च शिक्षा (High Education)पर आयोजित किये गये सम्मेलन में कहा कि चीजें फिर से शुरू करना पिछली सरकारों की गलती थी.उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी हर चीज को खारिज नहीं करें. नयी व्यवस्था शुरू करने के बजाय, हमें उस पर अधिक काम करना चाहिए जो हमारे पास पहले से है. ’’यह भी पढे: Kabul Airport Blast: तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे को बड़े पैमाने पर सील किया
तालिबान के कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बाकी हक्कानी (Abdul Baqi Haqqani) ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा शुरू की गयी वर्तमान शिक्षा प्रणाली की यह कहते हुए आलोचना की कि धार्मिक शिक्षा को कमतर समझा गया है.उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया ने वैज्ञानिक शिक्षा से धर्म को निकालने की कोशिश की जिससे लोगों को नुकसान पहुंचा. शिक्षा प्रणाली में इस्लाम (Islam )के विरूद्ध जो कुछ भी है, उसे हटाया जाएगा. ’’
वैसे तो बालिका शिक्षा पर तालिबान की नीति स्पष्ट नहीं है लेकिन एक निजी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति तारिक कमाल ने कहा कि महिलाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत रूचि है और ‘‘ हमें उन पर तालिबान नेतृत्व के मार्गदर्शन की जरूरत है. ’’कमाल ने अफगानिस्तान में निजी विश्वविद्यालयों का पक्ष रखा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)