कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के सरगना अबू बकर अल-बगदादी (Abu Bakr Al Baghdadi) को मारने से पहले उसका अंडरवियर चुरा लिया गया था. दरअसल सीरियाई कुर्द संगठन से अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने ऑपरेशन को अंजाम देने से पहले हाथ मिला लिया था. जिसके बाद बड़ी ही सतर्कता बरते हुए जासूस बगदादी के उस ठिकाने तक पहुंच गए जहां पर वो रहा करता था. उसके बाद बगदादी का एक अंडरवियर चुरा लिया और उसे अमेरिकी सुरक्षाबलों को सौंप दिया. जिसके डीएनए टेस्ट से साफ हो गया कि बारिशा गांव में रहने वाला शख्स बगदादी है. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद अमेरिकी सेना की विशेष टुकड़ी ने बगदादी के खात्मे का ऑपरेशन शुरू किया.
इस दौरान बगदादी के घर तक पहुंचने वाले जासूस ने एक एक चप्पे की सटीक जानकारी दी थी. जिसके बाद शनिवार की रात अमेरिकी सेना ने ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान खुद के पकड़े जाने से बगदादी डरा हुआ था. पहले तो उसने अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की. लेकिन जब उसे अहसास हो गया कि उसका बचपाना अब मुश्किल है तो उसने खुद को बम से उड़ा लिया. इस दौरान तीन बच्चों की भी मौत हो गई थी. बगदादी का डीएनए टेस्ट के बाद अमेरिकी सेना ने इसकी पुष्टि की थी.
सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (Syrian Democratic Forces) अधिकारी पोलाट कैन ने अमेरिकी हमले में आइएस संस्थापक के मारे जाने की खुफिया मिशन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बगदादी पर 15 मई से नजर थी. इस दौरान कई बार बगदादी ने अपना ठिकाना भी बदला. लेकिन फिर भी उसकी पूरी सटीक जानकारी थी. जिसके बाद अमेरिकी सैनिकों को इन्फोर्मेशन दिया गया. जिसके बाद बगदादी का खात्मा संभव हो पाया. ऑपरेशन की सफलता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बगदादी के मारे जाने का ऐलान करते वक्त सीरियाई कुर्द फोर्सेज का शुक्रिया अदा किया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि वह पश्चिमोत्तर सीरिया में अमेरिका के उस विशेष अभियान की वीडियो फुटेज का एक हिस्सा जारी करने पर विचार कर रहे हैं. बगदादी के शव को फोरेंसिक डीएनए जांच के लिए एक सुरक्षित केन्द्र ले जाया गया था ताकि उसकी पहचान की पुष्टि की जा सके और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसे उचित तरीके से किया गया. फिलहाल सरगना अबु बकर अल बगदादी के शव को समुद्र में दफन कर दिया गया है.