Coronavirus Update: ब्रिटेन में कोरोना के 4,802 नए मामले दर्ज, 101 नई मौतें

लंदन, 20 मार्च : ब्रिटेन (Britain) में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के 4,802 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 4,285,684 हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों से इनका खुलासा हुआ है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना से संबंधित 101 नई मौतें भी दर्ज हुई हैं, जिन्हें शामिल करते हुए देश में कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 126,026 तक पहुंच गई है. इनमें केवल वे ही लोग शामिल हैं, जिनकी मौत अपने पहले पॉजिटिव टेस्ट के महज 28 दिनों के भीतर हुई है. यह भी पढ़े: Coronavirus Worldwide Update: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 12.17 करोड़

 हालिया आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन में 2.62 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन ने गुरुवार को कुल 660,276 खुराकों के साथ एक ही दिन में देशभर में सर्वाधिक टीका प्रशासित किए जाने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

ब्रिटिश डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर के अनुसार, यहां लगभग 50 फीसदी वयस्कों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.