पेशावर, 30 जनवरी: पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में सोमवार को एक मस्जिद में दोपहर की नमाज की दौरान एक शक्तिशाली आत्मघाती बम विस्फोट में 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 अन्य घायल हो गये. सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. करीब एक बजकर 40 मिनट पर पुलिस लाइन्स क्षेत्र के समीप जब ज़ुहर (दोपहर) की नमाज पढ़ी जा रही थी तब यह विस्फोट हुआ. पाकिस्तान में महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल के दाम 35 रुपये प्रति लीटर बढ़े.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से मस्जिद का एक हिस्सा ढ़ह गया और माना जाता है कि कई लोग उसके मलबे के नीचे दबे हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इस धमाके में 28 लोगों की जान चली गयी जबकि 150 घायल हुए.
#UPDATE | At least 28 people were killed and 150 were injured at a blast inside a mosque that shook Peshawar’s Police Lines area, reports Pakistan's Dawn News citing Officials
— ANI (@ANI) January 30, 2023
पाकिस्तान के डॉन न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि पेशावर के पुलिस लाइन्स इलाके में स्थित एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 28 लोग मारे गए और 150 घायल हो गए.
चश्मदीदों का कहना है कि घायलों में ज्यादातार पुलिसकर्मी हैं. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि उनमें 13 की हालत नाजुक है. पेशावर के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गयी है. अस्पताल प्रशासन ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है.