अंकारा, 18 जनवरी: तुर्की के ब्लैक सी प्रांत के बारटिन के तट पर मालवाहक जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 क्रू मेंबर की मौत हो गई है. अधिकारियों के अनुसार 6 लोगों को बचा लिया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्टेट एजेंसी अनादोलु ने रविवार को बताया कि यह एक रूसी मालवाहक जहाज था, जिसमें कुल 13 रूसी क्रू मेंबर सवार थे. बाद में तुर्की कोस्ट गार्ड ने अपनी वेबसाइट पर इसे सही करते हुए कहा कि इसमें 12 क्रू मेंबर थे.
इस बीच हुर्रियत दैनिक ने बताया कि क्रू मेंबर में 2 रूसी और 10 यूक्रेनियन लोग शामिल थे. तुर्की के ट्रांसपोर्ट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर मिनिस्ट्री ने एक ट्वीट में कहा कि अरविन नाम के इस जहाज ने खराब मौसम के कारण 2 टुकड़ों में टूटने और डूबने से पहले बंदरगाह पर लंगर डाला था.
यह जहाज जॉर्जिया से बुल्गारिया जा रहा था. तुर्की की नौसेना ने लापता लोगों को खोजने के लिए बचाव प्रयासों के तहत एक जहाज तैनात किया है.