Israel Lebanon Conflict: बेरूत पर ताजा हमलों में हिजबुल्लाह के 15 लड़ाकों की मौत, इजराइली सेना ने किया बड़ा दावा
Symbolic Picture- AI

Israel Lebanon Conflict: इजराइल और लेबनान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. ताज़ा घटनाक्रम में, इजराइली सेना ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में 15 हिजबुल्लाह आतंकियों को मार गिराया. इजराइली सेना का दावा है कि ये आतंकी बिंट जेबिल के नगरपालिका भवन में मौजूद थे, जहां वे सक्रिय थे. इसी दौरान, इजराइल ने बेरूत पर भी बमबारी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बेरूत हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है और सात घायल हो गए हैं. हिजबुल्लाह से जुड़ी इस्लामिक हेल्थ अथॉरिटी का कहना है कि मारे गए लोगों में दो डॉक्टर समेत सात कर्मचारी शामिल थे.

इजराइल का कहना है कि उसने यह हमला बहुत सटीकता से किया, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि संसद के पास एक इमारत पर हमला हुआ. घटना के बाद से लेबनान में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

ये भी पढें: Iran and Israel War: इजरायल की एकतरफा कार्रवाई से मध्यपूर्व में छिड़ सकता है बड़ा क्षेत्रीय युद्ध; मिस्र

संयुक्त राष्ट्र की विशेष समन्वयक जीनिन हेनिस-प्लास्चर्ट ने ट्विटर पर लिखा, "बेरूत में एक और रात बिना नींद के गुजरी. धमाकों की गिनती कोई नहीं कर सकता. चारों तरफ चिंता और डर का माहौल है." इससे पहले, ईरान ने इजराइल पर 180 मिसाइलें दागी थीं, जिसे इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. ईरानी राष्ट्रपति ने इजराइल को चेतावनी दी है कि "अगर किसी ने हमारी लाल रेखाओं को पार किया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी." इस पूरे घटनाक्रम पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि "फिलिस्तीनी राज्य के बिना मध्य पूर्व में शांति संभव नहीं है. जो हो रहा है वह "सामूहिक नरसंहार" है.

बता दें, इजराइल और लेबनान के बीच जारी इस संघर्ष में अब तक 1,900 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 9,000 से ज्यादा घायल हुए हैं. लेबनान के प्रधानमंत्री के अनुसार, करीब 1.2 मिलियन लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं.