Boat Sinks Off Yemen Coast: यमन के तट पर नाव पलटने से 13 की मौत, 14 लापता लोगों की तलाश जारी
Photo- IANS

Boat Sinks Off Yemen Coast: अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) ने रविवार को बताया कि यमन के तट पर प्रवास‍ियों से भरी  नाव पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लापता हैं. समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के मुताबिक, आईओएम की क्षेत्रीय रिपोर्टों के अनुसार जिबूती से रवाना हुई नाव 25 इथियोपियाई प्रवासियों और दो यमनी नागरिकों को ले जा रही थी, लेकिन वह मंगलवार को बानी अल-हकम उप-जिले में दुबाब जिले के पास पलट गई. आईओएम ने कहा कि मृतकों में 11 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. इनके शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि शेष लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

नाव डूबने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. आईओएम यमन के कार्यवाहक मिशन प्रमुख मैट ह्यूबर ने कहा, "यह घटना इस मार्ग पर प्रवासियों द्वारा सामना किए जाने वाले खतरों की याद दिलाती है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा क‍ि प्रवासियों की यात्रा सुरक्ष‍ित हो."

ये भी पढें: Two bus accidents in Pakistan: पाकिस्तान में दो बस दुर्घटनाओं में 41 लोगों की मौत

बार-बार चेतावनी और हस्तक्षेप के बावजूद, यमन के तटवर्ती इलाके में लोगों की जान जा रही है. सुरक्षा और अवसर की तलाश में खाड़ी देशों में जाने वाले प्रवास‍ियों को खतरनाक परिस्थितियों में धकेल दिया जाता है. आईओएम के विस्थापन ट्रैकिंग मैट्रिक्स के मुताबि‍क, 2023 में यमन में 97 हजार 200 से अधिक प्रवासी आए. यह संख्‍या इसके पहले के वर्ष से अधिक है. हालांकि, यमन में चल रहे संघर्ष और बिगड़ती परिस्थितियों ने कई प्रवासियों को फंसा दिया है. उन्हें हिंसा और शोषण का सामना करना पड़ रहा है. आईओएम ने सभी से प्रवास‍ियों की सुरक्षा सुनि‍श्‍च‍ित करने के ल‍िए कहा है.