Shocking: स्नैपचैट पर अनजान शख्स को दोस्त बनाना पड़ा महंगा, 11 साल की बच्ची हुई यौन शोषण की शिकार

ऑस्ट्रेलिया में एक 11 साल की बच्ची के साथ बहुत बुरा हुआ. उसने स्नैपचैट पर एक अनजान आदमी को इसलिए दोस्त बना लिया क्योंकि वो अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ ऐप पर ज्यादा पॉइंट बनाने की रेस में थी.

खबरों के मुताबिक, बच्ची और उसकी दोस्त के बीच स्नैप स्कोर को 1 लाख तक पहुंचाने की होड़ लगी थी. इसी चक्कर में बच्ची ने स्नैपचैट के 'क्विक ऐड' फीचर का इस्तेमाल करके 23 साल के जय क्लैप नाम के एक आदमी को साल 2023 में जोड़ लिया. उस वक्त बच्ची का स्नैपचैट पर नाम "अप्रैल" था.

क्लैप ने बच्ची को बताया कि वो सिर्फ 17 साल का है, जबकि असल में वो 23 साल का था. उसने अगले 12 दिनों तक स्नैपचैट पर बच्ची से गलत बातें कीं. फिर वो बच्ची से उसके शहर के एक पार्क में तीन बार मिला और उसका यौन शोषण किया.

जज मार्कस डेम्पसी ने 23 साल के इस आदमी को घिनौने काम करने का दोषी पाया, जिसमें डिजिटल और पेनिट्रेटिव यौन हमला शामिल था. 'डिजिटल पेनिट्रेशन' का मतलब होता है उंगलियों या अंगूठे जैसे अंगों का इस्तेमाल करके किसी की योनि या गुदा में यौन रूप से प्रवेश करना.

क्लैप ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसे आठ साल दस महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. उसे चार साल आठ महीने तक पैरोल भी नहीं मिलेगी. उसे ऑस्ट्रेलिया की इस बच्ची और एक दूसरी लड़की के साथ भी ऐसा करने के लिए सजा मिली है.

स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी 'स्नैप' के एक अधिकारी ने कहा, "किसी भी बच्चे का यौन शोषण भयानक, गैरकानूनी और हमारी नीतियों के खिलाफ है."

स्नैप स्कोर से पता चलता है कि कोई यूजर ऐप का कितना इस्तेमाल करता है. स्नैप भेजना और रिसीव करना, लगातार स्नैप भेजना और दोस्तों को जोड़ना - इन सब से पॉइंट मिलते हैं.

स्नैपचैट का क्विक ऐड फीचर उन लोगों की लिस्ट दिखाता है जिन्हें ऐप के एल्गोरिदम के हिसाब से आपको दोस्त बनाना चाहिए, क्योंकि उनके और आपके इंटरेस्ट मिलते-जुलते हो सकते हैं.

इसके अलावा, स्नैपचैट की गाइडलाइंस माता-पिता को सलाह देती हैं कि वो क्विक ऐड फीचर को बंद कर दें ताकि सिर्फ वही लोग उनके बच्चों को ऐप पर जोड़ सकें जिन्हें वो जानते हैं.

नवंबर 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूके पुलिस ने 2023-2024 में बच्चों के साथ यौन बातचीत के 7,000 मामलों में से 48 फीसदी स्नैपचैट पर हुए थे.

इस साल दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया सरकार 16 साल से कम उम्र के लोगों के स्नैपचैट इस्तेमाल करने पर रोक लगा देगी. अभी स्नैपचैट पर अकाउंट बनाने के लिए कम से कम 13 साल की उम्र होनी चाहिए.