वाशिंगटन, 4 जुलाई: अमेरिका के अलबामा राज्य के बकिंघम शहर के एक उपनगर में स्थित शॉपिंग मॉल में गोलीबारी हुई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए और एक आठ साल के बच्चे की मौत हो गई. एक लड़की और दो वयस्कों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, हूवर पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि रिवरचेज गैलेरिया शॉपिंग मॉल में फूड कोर्ट के पास शुक्रवार को दोपहर 3.13 बजे (स्थानीय समय) के आसपास गोलीबारी हुई. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.
रेक्टर ने कहा, "गोलीबारी क्यों हुई और इसमें कितने लोग शामिल थे, हमें इसकी जानकारी नहीं है. घायलों को ईलाज के लिए इलाके के अस्पताल में भेज दिया है और उनकी स्थिति की फिलहाल जानकारी नहीं है." पुलिस ने कहा, "मॉल को खाली कर दिया गया है और घटनास्थल को सुरक्षित रखा गया है."
पुलिस कैप्टन ग्रेग रेक्टर ने बताया कि मॉल के भीतर एक फूड कोर्ट के पास कई गोलियां चली. रेक्टर ने कहा, "हम अभी नहीं जानते कि गोलीबारी क्यों हुई या इस घटना में कितने हमलावर शामिल हैं."