Taslima Nasreen के बुर्का कमेंट पर AR Rahman की बेटी Khatija ने दिया जवाब
लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) और ए आर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा (Khatija) सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ गए. दरअसल, कुछ दिनों पहले तसलीमा ने खतीजा के बुर्के को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि उन्हें रहमान की बेटी को बुर्के में देखकर घुटन होती है. इसके बाद खतीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर तसलीमा को जवाब दिया है. खतीजा ने लिखा कि प्लीज़ आप गूगल कर के पता लगाइए कि फेमिनिज़्म का असली मतलब क्या होता है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई जारी है.
संबंधित खबरें
Divorce For Walk Alone: अकेले टहलने गई थी पत्नी, पति ने दिया 'तीन तलाक', आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
Breakups and Divorces of Indian Celebrities in 2024: इस साल इन भारतीय सेलेब्स के हुए ब्रेकअप और तलाक, एआर रहमान से लेकर मलाइका अरोड़ा तक के नाम हैं शामिल!
जिस भारत ने 17,000 सैनिकों का बलिदान देकर बांग्लादेश को बचाया, उसी को दुश्मन बना दिया... यूनुस सरकार पर बरसी तस्लीमा नसरीन
Mohini Dey on AR Rahman: मोहिनी डे ने एआर रहमान के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं वो 'पिता समान'
\