सपनों की उड़ान भरते समय रास्ते में भले ही लाख आंधी-तूफान या परेशानियां ही क्यों न आएं, लेकिन अगर हौसला बुलंद हो तो मंजिल तक पहुंचने से हमें कोई नहीं रोक सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण पेश किया है ओडिशा (Odisha) के माओवादी प्रभावित (Naxal-Hit Region) मलकानगिरी जिले (Malkangiri) की एक आदिवासी युवती अनुप्रिया लकड़ा (Anupriya Lakra) ने. नक्सल प्रभावित इलाके से अनुप्रिया पहली महिला पायलट (Woman Pilot) बनी हैं.