India National Cricket Team vs England National Cricket Team, T20I Series 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जानी हैं. इन सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. इस दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए 22 दिसंबर को इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जोस बटलर (Jos Buttler) टी20 और वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं. जबकि, 11 जनवरी को टीम इंडिया का भी ऐलान हो गया हैं. IND vs ENG, T20I Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक; यहां देखें पूरी लिस्ट
सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे, जबकि जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया सीरीज में घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने का प्रयास करेगी. इस बीच टी20 सीरीज की दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान टीम इंडिया 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, इंग्लैंड की टीम 11 मैच जीती हैं. अपने घर पर खेलते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ छह टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं. पांच मुकाबलों में हार का सामना किया है.
अक्षर पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. रियान पराग और मयंक यादव अभी चोटिल हैं. ऐसे में उन दोनों को टीम में शामिल नहीं किया गया है. कुलदीप यादव, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आराम दिया गया हैं.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
मोहम्मद शमी की हुई वापसी
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी लम्बे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस लौटे हैं. मोहम्मद शमी ने आखिरी बार साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था और इसके बाद उनके टखने की सर्जरी हुई थी. मोहम्मद शमी ने पिछले साल नवंबर में रणजी ट्रॉफी के साथ क्रिकेट में वापसी की और मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट भी लिए थे. हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान मोहम्मद शमी के घुटने में सूजन आई और टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी प्रभावित हुई.
कुछ ऐसी है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड ने अपनी टी20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. जोस बटलर टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. जैकब बेथेल पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई मुकाबला खेलेंगे. तेज गेंदबाजी की कमान जोफ्रा आर्चर के हाथों में होगी.
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट और मार्क वुड.
कब और कहां उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
आगामी टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में 22 जनवरी को खेला जाएगा. 25 जनवरी को दूसरा मैच चेन्नई और राजकोट में 28 जनवरी को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. 31 जनवरी को चौथा टी20 मैच पुणे और पांचवां टी20 मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में होगा. आगामी टी20 सीरीज का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं. इस सीरीज को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे.