Zomato ने लॉन्च की घर पर बने खाने की डिलीवरी सर्विस, घरेलू ताजा भोजन की कीमत 89 रुपए से शुरु
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म (Online Food Delivery Platform) जोमैटो (Zomato) ने बुधवार को कहा कि वह अब वाजिब दामों पर असली होम शेफ्स (Home Chefs) के साथ तैयार ताजा घरेलू खाने की डिलीवरी सर्विस कर रहा है. जोमैटो एवरीडे (Zomato Everyday) वर्तमान में केवल गुरुग्राम (Gurugram) के चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है, इस सर्विस के तहत घर के बने ताजा भोजन की कीमत 89 रुपये से शुरु होती है.

अपने Q3 FY23 के रिजल्ट्स में जोमैटो ने कहा था कि वह जोमैटो तत्काल सेवा को फिर से तैयार करने पर काम कर रहा था, ताकि ग्राहकों को सस्ती कीमतों पर घरेलू शैली में पके हुए भोजन दिए जाने पर ध्यान केंद्रित किया जा सके, इस सर्विस जोमैटो एवरीडे (Zomato Everyday) कहा गया है. यह भी पढ़ें: Zomato Delivery Scam: जोमैटो के सीईओ बोले, डिलीवरी एजेंट धोखाधड़ी के बारे में जानते हैं और खामियां दूर कर रहे हैं

जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि आप अपने दरवाजे पर सस्ते घरेलू भोजन की सुविधा का अनुभव करें. असली घरेलू रसोइयों द्वारा डिजाइन किए गए मेनू के साथ, हम आशा करते हैं कि यह आपको अपने घर की थोड़ी सी याद दिलाएगा. पौष्टिक भोजन परोसने के लिए फूड पार्टनर होम शेफ के साथ काम करेंगे. कंपनी ने कहा कि बस मेनू ब्राउज़ करें, अपने भोजन को कस्टमाइज करें और गर्म व स्वादिष्ट भोजन मिनटों में आपके दरवाजे पर पहुंचा दिया जाएगा.

जोमैटो के अनुसार, भारत जैसे बाजार में यह एक बड़ा अवसर है और वर्तमान में अपेक्षाकृत अप्रयुक्त है. कंपनी ने जनवरी में जोमैटो गोल्ड नामक एक नया सदस्यता कार्यक्रम शुरू किया है. जोमैटो गोल्ड का मुख्य आकर्षण 'ऑन टाइम गारंटी' है. गोल्ड मेंबर्स को पीक ऑवर्स के दौरान अधिक रेस्त्रां तक ​​प्राथमिकता पहुंच मिलती है और डिलीवरी और डाइनिंग-आउट दोनों पर कई रेस्त्रां से ऑफर मिलते हैं.