YouTube प्राइवेट मैसेज फीचर जल्द ही हो जाएगा बंद, WhatsApp, Messanger और WeChat की तुलना में बहुत कम होता है इसका इस्तेमाल
यूट्यूब (Photo Credits: Twitter)

YouTube महज एक वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म (Video Sharing Platform) नहीं है, बल्कि यह दोस्तों के बीच प्राइवेट मैसेज (Private Messaging Feature) भेजने की सुविधा भी प्रदान करता है. इस फीचर की मदद से लोग अपने यूट्यूब वीडियो और मैसेजेस को आसानी से दोस्तों के साथ शेयर कर पाते हैं. यूट्यूब का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स यूट्यूब मोबाइल ऐप (YouTube Mobile App) के जरिए अपने दोस्तों से वीडियो शेयर करते हैं और चैट करने के लिए प्राइवेट मैसेजेस भेज सकते हैं, लेकिन अब जल्द ही यूट्यूब अपना प्राइवेट मैसेज फीचर (YouTube Private Messages Feature) बंद करने जा रहा है.

कंपनी के मुताबिक, इस प्राइवेट मैसेजिंग फीचर को जल्द ही हटा दिया जाएगा और यूजर्स 18 सितंबर के बाद यूट्यूब पर प्राइवेट मैसेजेस नहीं भेज पाएंगे. बता दें कि इस फीचर को पिछले साल मई महीने में वेब पर पेश किया गया था. हालांकि कंपनी ने इस फीचर को बंद करने के अपने फैसले को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

YouTube प्राइवेट मैसेज फीचर जल्द ही हो जाएगा बंद

कंपनी ने इस बात का जिक्र किया है कि यूट्यूब प्राइवेट मैसेज फीचर के जरिए यूजर्स के कमेंट, पोस्ट और शेयरिंग पर ध्यान केंद्रित किया गया था, लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया है कि मैसेज फीचर अब उनकी प्राथमिकता क्यो नहीं है. यह भी पढ़ें: YouTube ने डिलीट किए 78 लाख आपत्तिजनक वीडियोस

माना जा रहा है कि प्राइवेट मैसेज फीचर के बंद होने का प्रमुख कारण इस सुविधा का कम इस्तेमाल होना है. अधिकांश लोग मैसेज भेजने के लिए वॉट्सऐप, मैसेंजर, वीचैट और आईमैसेज जैसे मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. ऐसे में इन मैसेजिंग ऐप्स की तुलना में यूट्यूब के प्राइवेट मैसेज फीचर का इस्तेमाल बहुत कम होता है.