Google Play स्टोर से हटाये जाने के बाद Paytm की तरफ से ट्वीट, कहा- हम जल्द ही वापस लौटेंगे, आपका पैसा पूरी तरह से है सुरक्षित
पेटीएम (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत के सबसे मशहूर पेमेंट सर्विस ऐप Paytm को गूगल प्ले स्टोर ने गैंबलिंग नीतियों (Gambling Policies) के कथित उल्लंघन के लिए Paytm और Paytm First Games को अपने ऐप स्टोर हटा दिया है. गूगल की तरफ से किये गए इस कार्रवाई के बाद पेटीएम की तरह से प्रतिकिया आई हैं. जिसमें कहा गया है कि हम जल्द वापस लौटेंगे. ऐसे में लोगों को अपने पैसों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.

पेटीएम की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि डियर पेटीएम यूजर्स, पेटीएम का एंड्रॉयड ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर न्यूज डाउनलोड और अपडेट्स के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन यह समस्या बहुत जल्द दूर हो जाएगी. वहीं आगे लिखा गया है कि आपका पूरा पैसा सुरक्षित है. अगर आपके पास पहले से पेटीएम ऐप है तो आप सर्विस एंजॉय करते रहेंगे. यह भी पढ़े: Paytm and Paytm First Games Removed From Google Play Store: पेटीएम और पेटीएम फर्स्ट गेम्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया, गैंबलिंग नीतियों के कथित उल्लंघन के चलते हुई कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  गूगल की पॉलिसी के नियमों का बार उल्लंघन करने के कारण गूगल ने पेटीएम  के खिलाफ यह फैसला लिया है.

बात दें कि पेटीएम न केवल भारत में, बल्कि विश्व स्तर पर सबसे बड़ी फिनटेक ऐप्स में से एक है. सेंसर टावर के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार,पेटीएम अगस्त में छठा सबसे अधिक डाउनलोड किया गया फिनटेक ऐप था. इस दौरान ऐप को 67 लाख लोगों ने डाउनलोड किया था.