
नई दिल्ली, 7 सितम्बर : शाओमी ( XIAOMI) ने सोमवार को भारत में मी हॉरीजन एडिशन टीवी सीरीज को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 13,499 रुपये से शुरू हो रही है. इस सीरीज के तहत मी टीवी 4ए हॉरीजन एडिशन (32) और मी टीवी ए4 हॉरीजन एडिशन (43) पेश किए गए हैं. मी टीवी 4ए हॉरीजन एडिशन (32) और मी टीवी ए4 हॉरीजन एडिशन (43) की कीमत क्रमश: 13,499 और 22,999 रुपये है.
32 इंच का मॉडल 11 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि 43 इंच मॉडल 15 सितम्बर को बाजार में आ जाएगा.
नया रेंज पैचवॉल प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है और इसे खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है.
यह भी पढ़े : सैन फ्रांसिस्को: मीडियाटेक ने 5G स्मार्टफोन्स के लिए नया चिप किया लॉन्च
मी टीवी हॉरीजन एडिशन सीरीज एंड्रॉयड टीवी 9.0 पर चलता है और यह 5000 ऐप्स को एक्सेस कर सकता है साथ ही इसमें बिल्टइन क्रोमोकास्ट और गूगल एसिस्टेंट भी है.
दोनों टीवी जल्द ही मी स्टोर्स, मी स्टुडियो और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स के अलावा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे.