108MP और 5 रियर कैमरे वाला Xiaomi Mi CC9 Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Xiaomi ने मंगलवार को Mi CC9 Pro लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में यह लॉन्च किया. Mi CC9 Pro को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में टोटल पांच कैमरे दिए गए हैं. चार रियर कैमरे और एक सेल्फी कैमरा. लुक और डिजाइन में यह फोन बेहद स्टाइलिश है.
Xiaomi ने मंगलवार को Mi CC9 Pro लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में यह लॉन्च किया. Mi CC9 Pro को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. बेस मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है, जबकि तासरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है. इस स्मार्टफोन में टोटल पांच कैमरे दिए गए हैं. चार रियर कैमरे और एक सेल्फी कैमरा. लुक और डिजाइन में यह फोन बेहद स्टाइलिश है. फोन में दिया गया कर्व्ड OLED डिस्प्ले इसे और प्रीमियम बनाता है
फोन कीमत की शुरुआत 2799 युआन (लगभग 28,000 रुपये) से है. वहीं टॉप मॉडल की कीमत 31000 युआन (लगभग 35000 रुपये) है.फोन में कई शानदार फीचर दिए गए हैं, जिनसे आपको भी इस फोन की चाहत होगी. सबसे खास है फोन में 5 कैमरा. यूजर्स को इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. इसी के साथ 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Google Maps का एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए तोहफा, App में जोड़े नए सर्च शॉर्टकट्स.
Mi CC9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.47 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है.फोन में 5,260mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. फोन में फिंहरप्रिंट सेंसर, एनएफसी सपॉर्ट और Hi-Res ऑडियो जैसे कई और शानदार फीचर उपलब्ध हैं. कंपनी ने Mi CC9 प्रो को अभी केवल चीन में लॉन्च किया है.