Women’s Day 2021: नीता अंबानी ने महिला सशक्तीकरण में तेजी लाने के लिए लॉन्च किया 'Her Circle'

नीता अंबानी (Nita Ambani) ने रविवार को महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'हर सर्कल' (Her Circle) लॉन्च किया.

नीता अंबानी (Photo Credits: Instagram)

रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने रविवार को महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'हर सर्कल' (Her Circle) लॉन्च किया. 'हर सर्किल' एक इंपावरिंग व कॉम्प्रिहैन्सिव कंटेंट, सोशल मीडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म है. यह अपनी तरह का पहला डिजिटल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जिसका मकसद महिलाओं को और सशक्त बनाना और उन्हें बातचीत, कोलैबोरेशन, इंगेजमेंट व आपसी सहयोग के लिए सुरक्षित स्पेस उपलब्ध कराना है.

नीता अंबानी ने यह भी कहा कि 24x7 वैश्विक नेटवर्किंग और सहयोग को सक्षम करने वाली डिजिटल क्रांति के साथ, उनका सर्कल सभी संस्कृतियों, समुदायों और देशों की महिलाओं के विचारों और पहल का स्वागत करता है. नीता अंबानी ने कहा, "मुझे खुशी है कि हम HerCircle.in, एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों महिलाओं के लिए समर्थन और एकजुटता का ऐसा सर्कल बना सकते हैं, जो हर महिला को इसमें शामिल होने और उसे अपना बनाने के लिए आमंत्रित करता है. International Women's Day 2021: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व.

Her Circle महिलाओं से जुड़े कंटेंट को उपलब्ध कराएगा. इस पर वीडियो रहेंगे इसके अलवा लिविंग, वेलनेस, फाइनेंस, वर्क, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिटी सर्विस, ब्यूटी, फैशन, एंटरटेनमेंट आदि से जुड़े आर्टिकल रहेंगे. यहां महिलाओं को स्किल्स को उम्दा बनाने और जॉब से संबंधित सेक्शन भी मिलेंगे ताकि महिलाओं को नए प्रोफेशनल स्किल्स सीखने में मदद मिले और वे अपनी प्रोफाइल के मुताबिक जॉब मौके पा सकें. महिलाएं यहां अपनी लाइफ स्टोरी भी शेयर कर सकेंगी, जिससे अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी.

प्लेटफॉर्म का सोशल नेटवर्किंग पार्ट केवल महिलाओं के लिए होगा, जबकि वीडियो व आर्टिकल्स का सभी सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होंगे. Her Circle पर मेडिकल व फाइनेंस एक्सपर्ट्स के साथ गोपनीय चैटरूम में सवाल पूछे जाने की भी सुविधा रहेगी. इसके अलावा फिटनेस ट्रैकर, फाइनेंस ट्रैकर, पीरियड ट्रैकर, प्रेगनेंस ट्रैकर आदि भी उपलब्ध होंगे.

हर सर्किल, डेस्कटॉप और मोबाइल पर खुलने वाली वेबसाइट है. यह गूगल प्ले स्टोर और माई जियो ऐप स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है. हर सर्किल में यूजर्स फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अभी यह वेबसाइट अंग्रेजी में उपलब्ध है. बाद में अन्य भारतीय ओं में इसे पेश किया जायेगा.

Share Now

\