WhatsApp Update: 1 जनवरी 2020 से इन फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप
Windows फोन का इस्तेमाल करने वालों को WhatsApp के इस्तेमाल के लिए 31 दिसंबर 2019 से पहले नया फोन खरीदना पड़ेगा.
फेसबुक के अधिग्रहण वाली मैसेंजिंग कंपनी WhatsApp आज हर किसी के जीवन का हिस्सा बन गया है. हमारे देश में खास कर शहरों में इसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते हैं. मगर व्हाट्सएप को अपने जीवन का हिस्सा बना चुके यूजर्स के लिए बुरी खबर है. 31 दिसंबर 2019 के बाद Windows OS फोन पर व्हाट्सएप चलना बंद हो जाएगा. 1 जनवरी 2020 से इन फोन पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा. Windows फोन का इस्तेमाल करने वालों को WhatsApp के इस्तेमाल के लिए 31 दिसंबर 2019 से पहले नया फोन खरीदना पड़ेगा.इस ऐप के जरिये लोग देश-विदेश में रहने वाले अपने परिजनों से संपर्क में रहते हैं.
बता दें कि पिछले महीने ही WhatsApp ने एपल आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी भी ‘WhatsApp Business’ का विकल्प शुरू कर दिया. पहले यह सिर्फ एंड्रॉयड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध था. यह एप उद्यमियों को ध्यान में रखकर लाया गया था.
यह भी पढ़े: फेसबुक ने ग्रुप वीडियो चैट एप 'बोनफायर' को बंद करने का लिया फैसला
WhatsApp ने एंड्रॉयड उपयोग करने वालों के लिए पिछले साल बिजनेस एप पेश किया था. इसके जरिये कंपनियां ग्राहकों से संपर्क कर सकती हैं और लाखों की संख्या में उपयोगकर्ता कारोबारी इकाइयों से बात कर सकते हैं.