WhatsApp पर हुआ ये बड़ा बदलाव, अब होगा और सुरक्षित
व्हाट्सएप (Photo Credits: pixabay)

सैन फ्रांसिस्को : व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने नवीनतम बीटा में अपडेट करते हुए एप्लीकेशन में 'व्हाट्सऐप से फेसबुक' टैग को जोड़ रहा है. यह नवीनतम बीटा संस्करण एक हफ्ते से भी कम समय में आ जाएगा. ऐसा फेसबुक स्वामित्व वाले प्लेटफार्म द्वारा 'फिंगरप्रिंट लॉक' (Fingerprint Lock) के फीचर को लागू करने के बाद होगा. यह सुविधा एंड्रायड बीटा इस्तेमाल करने वालों को मिलेगी. यह टैग व्हाट्सऐप सेटिग्स के तहत दिखाई देगा और यह फेसबुक के अपने क्षेत्र को चिन्हित करने का स्पष्ट संकेत है.

एमएसपॉवरयूजर की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने इस एप को अलग रखा है, लेकिन कंपनी ने अपने एकीकृत प्लेटफार्म के सपने को छोड़ा नहीं है. सोशल नेटवर्क कंपनी ने व्हाट्सऐप को फरवरी 2014 में खरीदा था और यह सुनिश्चित किया कि लोग इस खरीद के बारे में जाने और यह उस दिशा में दूसरा कदम है.

यह भी पढ़ें : व्हाट्सएप जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर समय बिताना अच्छा, इन फंक्शन ने बनाया खास

इस बीच जब फिंगरप्रिंट लॉक सुविधा सक्षम हो जाएगी तो लोग व्हाट्सऐप को खोलने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करेंगे. व्हाट्सऐप की अपडेट्स की खबर रखने वाली फैन वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा कि उपभोक्ता अभी भी व्हाट्सऐप के लॉक होने पर कॉल का जवाब देने में सक्षम हैं.