WhatsApp का ये नया फीचर आपकी जिंदगी को बना देगा और आसान

पहले अपने WhatsApp की एप्लीकेशन को ओपन करें. इसके बाद आप जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं उसकी चैट हेड्स पर जाएं. अब कीबोर्ड पर जाए वह आपको mic आइकॉन दिखाई देगा . उसको टप करे और अपना मैसेज डिक्टेट करे। आपका मश्ग खुद ब खुद टाइप हो जाएगा

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

WhatsApp पर अब आप बिना लिखे किसी को भी मेसेज भेज सकते है. जानकारी मिल रही है कि WhatsApp कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर mic फीचर पेश कर दिया है जिसके जरिये यूजर्स को मैसेज डिक्टेट कर भेजने की अनुमति दी जाती है. जिसकी मदद से यूज़र्स का काम और भी आसान हो गया है अब से सिर्फ मैसेज को डिक्टेट कर सेंड बटन पर प्रेस कर दें और उनका मैसेज चला जाएगा. इस नए फीचर का नाम WhatsApp Dictation feature है. यह फीचर खास तौर पर एंड्रॉइड और iOS के लिए उपलब्ध कराया गया है.

कैसे करें WhatsApp Dictation feature का इस्तेमाल:

आपको बता दे वैसे तो डिक्टेशन फीचर Google Assistant और Siri जैसे स्मार्ट वॉयस अस्सिटेंट में पहले से ही मौजूद है. और अब इस फीचर को WhatsApp में इन-बिल्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़े- 2019 की सबसे बड़ी हैकिंग: 77 करोड़ लोगों का ईमेल हुआ हैक, तुरंत देखे कहीं आप तो लिस्ट में नहीं

इस तरह करे इस फीचर का इस्तेमाल

पहले अपने WhatsApp की एप्लीकेशन को ओपन करें. इसके बाद आप जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं उसकी चैट हेड्स पर जाएं. अब कीबोर्ड पर जाए वह आपको mic आइकॉन दिखाई देगा . उसको टप करे और अपना मैसेज डिक्टेट करे. आपका मश्ग खुद ब खुद टाइप हो जाएगा.

आपको बता दें कि एंड्रॉइड यूजर्स को यह mic बटन कीबोर्ड में ऊपर की तरफ मिलेगा और वही iOS यूजर्स को नीचे की तरफ. मैसेज टाइप होने के बाद आप सेंड बटन पर क्लिक कर दें। मैसेज आपके कॉन्टैक्ट के पास पहुंच जाएगा. इस तरह आप इस Whatsapp के नए फीचर का लाभ उठा सकते है.

Share Now

संबंधित खबरें

रायपुर DSP कल्पना वर्मा पर लव स्कैम! 2 करोड़ रुपए, कार और हीरे की अंगूठी ऐंठने का आरोप; WhatsApp चैट लीक होने के बाद आरोपों से किया इनकार

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Preview: वेलिंगटन टेस्ट में दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज बरपाएंगे कहर या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Winner Prediction: आज आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India vs South Africa, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\