WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! इस महीने लॉन्च होंगे टॉप 5 फीचर्स, होंगे ये फायदे
टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद नए फीचर्स का फायदा सभी व्हाट्सएप यूजर्स को मिलने लगेगा.
दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप (WhatsApp) एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए इस महीने अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स जोड़ने जा रहा है. पिछले दिनों भी व्हाट्सएप ने पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, ग्रुप कॉलिंग शॉर्टकट जैसे कई फीचर्स लॉन्च किए थे. व्हाट्सएप अब नए फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है जिसे बीटा वर्जन (Beta Version) पर टेस्ट किया जा रहा है. टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद नए फीचर्स का फायदा सभी व्हाट्सएप यूजर्स को मिलने लगेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप जल्द ही डार्क मोड, ग्रुप इनविटेशन, एडवांस्ड सर्च और कई फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ सकता है.
व्हाट्सएप इन टॉप 5 फीचर्स को कर सकता है लॉन्च
नए इमोजी- व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर नए इमोजी शामिल कर सकता है. इन नए इमोजी में प्राइड फ्लैग, ट्रांसजेंडर सिंबल मेल और फीमेल सिंबल होंगे. हालांकि ये नए इमोजी व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन पर पहले से मौजूद हैं. अब इन्हें एंड्रॉयड डिवाइस पर लॉन्च किया जा सकता है.
ग्रुप इनविटेशन- व्हाट्सएप ग्रुप इनविटेशन एक ऐसा फीचर है जिसका यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. अब यह फीचर जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है. इस नए फीचर के बाद दूसरे यूजर्स आपको आपकी मर्जी के बिना किसी ग्रुप में एड नहीं कर पाएंगे.
एडवांस्ड सर्च- व्हाट्सएप का ये नया फीचर मौजूदा फीचर का ही एडवांस्ड वर्जन है. इसके जरिए यूजर्स अपने चैट्स में कुछ भी सर्च कर सकते हैं. इस नए फीचर के बाद यूजर फोटो, वीडियो, जीआईएफ, ऑडियो, लिंक्स और डॉक्युमेंट्स आसानी से सर्च कर पाएंगे. ये फीचर भी जल्द ही लॉन्च हो सकता है क्योंकि हाल ही में इसे आईओएस बीटा वर्जन पर देखा गया था.
स्टेटस फीड- व्हाट्सएप के इस नए फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स को पहले उन लोगों का स्टेटस दिखेगा जिनसे वो ज्यादा इंटरैक्ट करते हैं. यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ Realme 3, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
डार्क मोड- व्हाट्सएप के इस नए फीचर के आ जाने के बाद डार्क मोड के दौरान एप्लीकेशन का बैकग्राउंड ब्लैक हो जाएगा. इससे आपके फोन की बैटरी बचेगी.