WhatsApp के इस बेहतरीन फीचर के आप भी बन जाएंगे फैन, फटाफट जानें इसके फायदे
वॉट्सऐप (Photo Credits: Pixabay)

सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर टेस्ट कर रहा है. खबरों की मानें तो दिग्गज मैसेजिंग ऐप के इस फीचर से यूजर्स का चैट करने का अहसास बदल जाएगा. इस फीचर का नाम इन-ऐप ब्राउजर (In-App Browser) है. इसकी मदद से यूजर्स ऐप के अंदर ही किसी भी लिंक को खोल सकते है. यानि की लिंक के पीछे के कंटेंट को व्हाट्सएप में रहकर ही देखा जा सकेगा. इसकी मदद से व्हाट्सएप यूजर्स को ऐप पर अधिक सुरक्षा और नियंत्रण मिलेगी.

WABetaInfo ने दावा किया है कि व्हाट्सएप का नया फीचर इन-ऐप ब्राउजर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है. यह फीच लांच होने के बाद आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योकि यह ना केवल आपको ऐप के अंदर ही ब्राउसिंग की सुविधा देगा बल्कि सेफ ब्राउजिंग के जरिए आपके स्मार्टफोन को भी सुरक्षित बनाएगा. यह आपको मिले लिंक्स को जांचकर आपको आगाह भी करेगा. जिससे की आप फिशिंग का शिकार होने से बच सकते है.

यह भी पढ़े- WhatsApp का नया फीचर हुआ लीक: एडमिन की ताकत घटी, ऐसे मिलेगी अनचाहे ग्रुप से मुक्ति

WAbetainfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन-ऐप ब्राउजर फीचर को यूज करते समय स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता है और ना ही वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा. रिपोर्ट का दावा है कि अगर कोई लिंक सही नहीं है तो ये सेफ ब्राउजिंग फीचर के तहत इसका पता लगा लेगा. साथ ही साथ इस फीचर में ब्राउजिंग हिस्ट्री ऐक्सेस कर पाना भी बेहद कठीन है.

व्हाट्सएप के भारत में 20 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर्स हैं और भारत इसका सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है. दुनियाभर में व्हाट्सएप के 1.5 अरब यूजर्स हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल पर ऑनलाइन वक्‍त बिताने में भारतीय सबसे आगे हैं. साल 2017 में भारतीयों ने लगभग 90 फीसदी अपना ऑनलाइन समय मोबाइल फोन पर बिताया, जिसमें 98 फीसदी समय अकेले वॉट्सऐप पर थे.