नई दिल्ली, 18 दिसंबर: लगभग पूरी दुनिया में करोड़ों लोग चैट करने के लिए वाट्सएप मोबाइल एप्प (WhatsApp Mobile App) का इस्तमाल करते हैं. देश में भी एक दुसरे से बातचीत के लिए वाट्सएप मोबाइल एप्प का बहुतायत में इस्तमाल किया जाता है. इस बीच वाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल वॉट्सऐप के सपोर्ट पेज पर दी गई सूचना के अनुसार अगले साल यानि एक जनवरी 2021 से कुछ स्मार्टफोन्स में वाट्सएप की सुविधा बंद होने जा रही है.
वाट्सएप इस्तमाल करने के लिए आईफोन (iPhone) में कम से कम आईओएस नाइन (iOS 9) या इससे नया वर्जन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स (Android Smartphones) में कम से कम एंड्रॉयड 4.0.3 या इससे नया वर्जन होना चाहिए. अगर आपके मोबाइल में इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप वाट्सएप मोबाइल एप्प का इस्तमाल नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- WhatsApp web में जल्द आएगा नया फीचर्स, यूजर्स लैपटॉप से भी कर पाएंगे वीडियो और वॉइस कॉल
गौरतलब हो कि वाट्सएप मोबाइल एप्प में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं. एप्प में लगातार नए अप्डेट्स और सिक्योरिटी पैच दिए जाते हैं. ऐसे में पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर में सपोर्ट देना कंपनी के लिए संभव नहीं होता है.
यूजर्स अगर अपना मोबाइल फोन चेक करना चाहते हैं कि उनका फोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है तो वह आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आईफोन यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर जनरल और फिर इनफार्मेशन में जाना होगा. वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर अबाउट फोन में यह जानकारी मिलेगी.