WhatsApp जल्द ला रहा है ये शानदार फीचर, 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा मैसेज
व्हाट्सएप (Photo Credits: Pexels)

मुंबई:  व्हाट्सऐप (Whatsapp) हमेशा नए-नए फीचर लाता हैं. व्हाट्सऐप अब एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए नए-नए फीचर्स पेश करते रहता है. इस बार व्हाट्सऐप ने खास डिसअपियरिंग (Disappearing) मैसेज फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है. अपग्रेडेशन के बाद यूजर्स का मैसेज 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा. Facebook-Whatsapp को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, अब नई प्राइवेसी पॉलिसी की होगी जांच

व्हाट्सऐप अपने डिसअपियरिंग मैसेज फीचर पर काम कर रहा है. फिलहाल यह फीचर केवल 7 दिनों की अवधि के साथ उपलब्ध है. इस फीचर में 7 दिनों की अवधि के साथ 24 घंटे का विकल्प जोड़ा जाएगा. कहा जा रहा है कि इस फीचर की टेस्टिंग व्हाट्सऐप एंड्रॉयड, आईओएस और वेब तीनों वर्जन के लिए कर रहा है. इस विकल्प के एक्टिवेट हो जाने के बाद यूजर्स का मैसेज अपने आप 24 घंटे के बाद डिलीट हो जाएगा.

बता दें कि व्हाट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. उम्मीद है कि इसे जल्द ही एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा. व्हाट्सऐप ने पिछले साल सभी यूजर्स के लिए डिसअपियरिंग मेसेज फीचर लाया था. इस फीचर के एक्टिवेट होने जाने के बाद व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज, फोटो और वीडियो एक सप्ताह के बाद अपने आप चाट में से डिलीट हो जाते हैं.

व्हाट्सऐप ने सबकी लाइफ को काफी आसान बना दिया है. वाइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, चैट और स्टेटस जैसे फीचर सबसे ज्यादा यूज किए जाते हैं. लोगों में व्हाट्सऐप स्टेटस लगाने का भी खूब क्रेज है. व्हाट्ऐप ने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन फीचर लाए हैं. व्हाट्सऐप ने मार्च 2021 में म्यूट वीडियो फीचर लाया था. इस फीचर के माध्यम से यूजर्स वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकते हैं.