नयी दिल्ली: फर्जी और अफवाह फैलाने वाले संदेशों से निपटने की कोशिशें कर रही मेसेजिंग सेवा कंपनी व्हाट्सएप ने बुधवार को कहा कि साल के अंत तक वह अपने भारतीय कारोबार के प्रमुख की नियुक्ति कर लेगी. कंपनी के प्रवक्ता ने एक ई-मेल बयान में कहा, ‘‘हम व्हाट्सएप इंडिया के नए प्रमुख के नाम की घोषणा साल के अंत तक कर देंगे. वह यहां एक स्थानीय प्रबंधकीय टीम का गठन करेंगे ताकि भारतीय ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दी जा सकें और साथ ही साथ लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार के साथ मिलकर काम किया जा सके.’’
बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ने आईओएस (iOS) और एंड्रॉइड ऐप पर तमाम तरह के फन स्टीकर्स लेन की घोषणा की थी. व्हाट्सएप के इस फीचर के आने के बाद अब ऐसा कहा जा रहा है कि यूजर्स हाइक या वीचैट की तरह अलग-अलग मूड के हिसाब से ढेरों फन स्टीकर्स अपनी चैट में आसानी से यूज कर सकेंगे.
इसके आलावा व्हाट्सएप के ‘स्टेटस’ फीचर पर जल्द आपको विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं. दरअसल कंपनी की योजना अपने इससे अपने मंच का मौद्रिकरण करती है. गौरतलब है कि दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब उपयोक्ताओं वाली इस एप पर फिलहाल कोई विज्ञापन नहीं होता है.