नई दिल्ली, पांच नवंबर: देश में बहुप्रचलित सोशल मीडिया एप्प व्हाट्सएप (WhatsApp) पर जल्द ही मनी ट्रांसफर (Money Transfer) की सुविधा उपलब्ध होनी वाली है. जी हां व्हाट्सएप को देश में यूपीआई (UPI) बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की स्वीकृति मिल चूकी है. खबर के अनुसार नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) ने भारत में व्हाट्सएप को यूपीआई बेस्ड सिस्टम लॉन्च करने की इजाजत दे दी है. बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार फेसबुक (Facebook) भारत सरकार के साथ देश में व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) को लांच करने के लिए बातचीत कर रही थी.
खबर के अनुसार देश में व्हाट्सएप पेमेंट की टेस्टिंग भी पूरी हो चूकी है. इस टेस्टिंग के तहत कुछ यूजर्स को इसे इस्तमाल करने का मौका दिया गया है. इस बारे में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा एक प्रेस रिलीज भी जारी किया गया है.
प्रेस रिलीज के अनुसार व्हाट्सएप को पेमेंट सिस्टम के लिए गो लाइव (Go Live) की अप्रूवल दे दी गई है. अप्रूवल मिलने और टेस्टिंग पूरी होने के बाद ऐसा अंदाजा जताया जा रहा है कि यह सुविधा जल्द ही आम लोगों तक भी पहुंच जाएगी.
गौरतलब हो कि देश में 400 मिलियन से भी ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तमाल करते हैं. फिलहाल व्हाट्सएप पे को 20 मिलियन यूपीआई यूजर बेस की इजाजत मिली है.