WhatsApp में छिपे हैं ये 5 शानदार फीचर्स, शायद ही जानते होंगे आप
WhatsApp का इस्तेमाल समय के साथ तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज के समय में हर शख्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है. फेसबुक की तरफ व्हाट्सएप भी उन पॉपुलर ऐप में से एक है जिसको हर कोई अपने फोन में रखता है. यही कारण है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सहूलियत के हिसाब से समय-समय पर इसमें बदलाव करता रहता है. व्हाट्सएप के वो पांच चैट ट्रिक के बारें में बता रहे है जो हर यूजर्स को जानना बेहद जरूरी है.
WhatsApp का इस्तेमाल समय के साथ तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज के समय में हर शख्स व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करता है. फेसबुक (Facebook) की तरफ व्हाट्सएप (WhatsApp) भी उन पॉपुलर ऐप में से एक है जिसको हर कोई अपने फोन में रखता है. यही कारण है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स की सहूलियत के हिसाब से समय-समय पर इसमें बदलाव करता रहता है. ताकि इसका इस्तेमाल करते वक्त यूजर्स को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. इसी कड़ी में व्हाट्सएप (WhatsApp) के वो पांच चैट ट्रिक के बारें में बता रहे है जो हर यूजर्स को जानना बेहद जरूरी है.
1- वीडियो को GIF बनाने का आप्शन
Whatsapp ने यूजर्स को GIF बनाने का भी ऑप्शन दिया है. इसके जरिए यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड करके भेज सकते है. आपको GIF बनाने के लिए सिर्फ एक वीडियो रिकॉर्ड करना है और फिर दाई तरफ दिए गए GIF आइकॉन पर क्लिक कर देना है. इस दौरान यूजर्स उसका टाइम ड्यूरेशन भी सेट कर सकते है.
2- WhatsApp voice मैसेज अकेले सुनें
Whatsapp यूजर्स ने voice मैसेज अकेले सुनने के लिए एक ऑप्शन दिया है. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ प्ले बटन दबाते ही फोन को तुरंत कान के नजदीक रखना है. जिससे व्हाट्सएप तुरंत इसे डिटेक्ट कर लेगा और आप वॉइस मैसेज अकेले सुन पायेंगे. यह भी पढ़े-WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! इस महीने लॉन्च होंगे टॉप 5 फीचर्स, होंगे ये फायदे
3-मोबाइल डाटा बचाएं
व्हाट्सएप को पता है कि आज के समय में मोबाइल डाटा कितना महत्वपूर्ण है. इसलिए Whatsapp इस्तेमाल करने के दौरान आप कुछ तरीकों का सही से पालन करके अपने मोबाइल का डाटा बचा सकते है. सबसे पहले आप सेटिंग में जाकर मीडिया ऑटो-डाउनलोड ऑप्शन को डिसेबल कर दें. उसके बाद जब आप मोबाइल डाटा या वाईफाई से कनेक्टेड हो तो आप मीडिया ऑटो डाउनलोड चुन ले.
4- WhatsApp स्टेटस को फेसबुक स्टोरी के रूप में शेयर करें
व्हाट्सएप पर आप WhatsApp स्टेटस को फेसबुक स्टोरी के रूप में शेयर कर सकते है. इसके लिए आपको टैप स्टेटस और क्रिएट स्टेटस पर क्लिक करना है. फिर माय स्टेटस में जाकर शेयर टू फेसबुक स्टोरी पर क्लिक कर देना है.
5-WhatsApp मैसेज कर सकते हैं फॉर्मेट
व्हाट्सएप को फॉर्मेट करने और मैसेज को बोल्ड बनाने के साथ थोड़ा क्रिएटिव बनाने का आप्शन दे रहा है.