व्हाट्सऐप (WhatsApp) में एक नया फीचर शुरू होनेवाला हैं. व्हाट्सऐप जल्द ही डार्क मोड (Dark Mode) फीचर शुरू करने वाला है. ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस (IOS) दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा. इस डार्क फीचर में व्हाईट दिखने वाला व्हाट्सऐप का बैगग्राउंड ब्लैक हो जाएगा और ब्लैक नजर आनेवाले वर्ड्स व्हाईट हो जाएंगे. इस फीचर की वजह से रात में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की आंखों पर बुरा असर नहीं पड़ेगा. डार्क मोड की मदद से कम ब्राइटनेस में भी साफ दिखाई देगा.
रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने Android स्मार्टफोन्स के लिए डार्क मोड पर काम शुरू कर दिया है. Wabetainfo रिपोर्ट के मुताबिक 2.19.47 वर्जन में वॉट्सऐप ने सेटिंग्स को रीडिजाइन किया है. कुछ दिनों पहले ब्लैक मोड व्हाट्सऐप की इमेज लिक हुई थी. इस इमेज में व्हाट्सऐप का पूरा बैगग्राउंड ब्लैक दिखाई दे रहा है. इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है कि यूजर्स के लिए ये फीचर कब जारी किया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप डार्क मोड जल्द ही iOS और एंड्रॉयड यूजर्स को अपडेट के जरिए दिया जाएगा.
A follower sent me this **concept** of WhatsApp for Android with a Dark Mode (OLED compatible).
Do you like it? pic.twitter.com/DxGZtdNqZy
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 20, 2019
यह भी पढ़ें: Whatsapp यूजर्स सावधान! भूलकर भी ना करें अपग्रेड, होगा बड़ा नुकसान
आपको बता दें कि ट्विटर और यूट्यूब पर भी डार्क मोड फीचर उपलब्ध है. इसके कई फायदे हैं. स्मार्टफोन की चकाचौंध स्क्रीन से सुकून मिलता है. डार्क मोड रात में इस्तेमाल करने में आसान होता है और आंखो पर बुरा असर नहीं पड़ता.