WhatsApp Bans 80 Lakh Indian Accounts: व्हाट्सएप ने 80 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर लगाया प्रतिबंध, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए एक्शन

व्हाट्सएप (WhatsApp) भारत में सबसे फेमस मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, जिसे करोड़ों लोग यूज करते हैं. इसकी लोकप्रियता के कारण यह प्लेटफॉर्म अब धोखाधड़ी करने वाले वालों (Scammers) का अड्डा बन चुका है.

(Photo : X)

WhatsApp Bans 80 Lakh Indian Accounts: व्हाट्सएप (WhatsApp) भारत में सबसे फेमस मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, जिसे करोड़ों लोग यूज करते हैं. इसकी लोकप्रियता के कारण यह प्लेटफॉर्म अब धोखाधड़ी करने वाले वालों (Scammers) का अड्डा बन चुका है. गलत तत्वों से उपयोगकर्ता को सुरक्षित रखने के लिए WhatsApp अक्सर यूजर रिपोर्ट की समीक्षा करता है. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध खातों के दिखाई देने पर वह उसे सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर देता है. इस कड़ी में WhatsApp ने एक ही महीने में 8 मिलियन से अधिक भारतीय खातों को प्रतिबंधित कर दिया है, जो इसके गोपनीयता नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे.

WhatsApp की लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के अनुसार, इस मेटा-स्वामित्व वाले ऐप ने 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच भारत के 8,458,000 व्हाट्सएप यूजर्स को बैन किया है. इनमें से 1,661,000 खातों को सक्रिय रूप से बैन किया गया, जिसका अर्थ है कि उन्हें किसी उपयोगकर्ता शिकायत प्राप्त होने से पहले ही पहचान लिया गया.

ये भी पढें: Zerodha Alerts: जीरोधा ने फर्जी व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुपों के खिलाफ जारी की चेतावनी, यूजर्स से सावधानी बरतने का किया आग्रह

WhatsApp के खाते बैन करने के प्रमुख कारण:

यह रिपोर्ट सूचना प्रौद्योगिकी (इंटरमीडियरी दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया नैतिकता कोड) नियम, 2021 के तहत नियम 4(1)(d) और नियम 3A(7) के अनुपालन में प्रकाशित की गई है. WhatsApp ने बताया कि अगस्त 2024 में उसे 10,707 उपयोगकर्ता शिकायतें मिलीं. इनमें से, WhatsApp ने 93 शिकायतों पर कार्रवाई की.

Share Now

\