Mute a WhatsApp Chat Forever: व्हाट्सऐप का नया फीचर, अपडेट के साथ हमेशा के लिए Mute करें अनचाहे चैट

WhatsApp पर अभी तक म्यूट करने के तीन 8 Hours, 1 Week और 1 year ऑप्शन मिलते थे. लेकिन अब कंपनी ने 1 Year ऑप्शन की जगह Always Mute फीचर दिया है. इससे अब WhatsApp यूजर्स को बार-बार म्यूट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

WhatsApp (Photo Credits: Pexels)

WhatsApp ने एक बड़े ही काम का फीचर जारी किया है. हम में से अधिकांश लोग कई सारे ग्रुप से जुड़े हुए होते हैं. इन ग्रुप पर रोजाना भारी संख्या में मैसेज आते हैं, जिनके नोटिफिकेशन हमें परेशान करते हैं. इस समस्या से निपटने में WhatsApp का नया फीचर आपकी मदद करेगा. WhatsApp के नए अपडेट में यूजर्स को ऑलवेज म्यूट का फीचर मिला है. इस फीचर के जरिए आप किसी को भी हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं. WhatsApp का ऑलवेज म्यूट फीचर ग्रुप और खास नंबर दोनों पर काम करेगा.

WhatsApp पर अभी तक म्यूट करने के तीन 8 Hours, 1 Week और 1 year ऑप्शन मिलते थे. लेकिन अब कंपनी ने 1 Year ऑप्शन की जगह Always Mute फीचर दिया है. इससे अब WhatsApp यूजर्स को बार-बार म्यूट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब यूजर्स किसी भी ग्रुप या फिर यूजर को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे. कंपनी ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. EPFO की WhatsApp Helpline सेवा शुरू, PF ग्राहक अब ऐसे उठा सकते हैं Provident Fund सुविधाओं का लाभ. 

कमाल का है नया फीचर:

म्यूट करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

WhatsApp पर किसी ग्रुप या किसी अन्य यूजर को म्यूट करना काफी आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp अपडेट करना होगा. Alwasy Mute फीचर एंड्राइड के साथ iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है.

Share Now

\