What is CrowdStrike: क्या है क्राउडस्ट्राइक? जिसने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर पर नहीं हुआ है कोई साइबर हमला, दूर हो गई है विंडो एरर की समस्या

What is CrowdStrike: आज माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से देशभर के विंडोज सिस्टम में ब्लू स्क्रीन की समस्या आ गई थी. इसके कारण बैंक सेवाएं और कई उड़ानें प्रभावित हुई. कहा जा रहा है कि क्राउडस्ट्राइक के एक अपडेट के बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में यह समस्या आई थी. क्राउडस्ट्राइक के अध्यक्ष और सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज़ ने भी इस एरर को स्वीकार किया है. उन्होंने 'एक्स' पर बताया कि क्राउडस्ट्राइक उन ग्राहकों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है, जो विंडोज होस्ट के लिए एक एकल सामग्री अपडेट में पाई गई खराबी से प्रभावित हैं.

''मैक और लिनक्स होस्ट प्रभावित नहीं हैं. यह कोई सुरक्षा घटना या साइबर हमला नहीं है. समस्या की पहचान कर ली गई है. उसे अलग कर दिया गया है और उसका समाधान हो गया है."

ये भी पढ़ें: Indian govt On Microsoft Outage: सर्वर डाउन होने के बाद भारत सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट से किया संपर्क, IT मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- जल्द निकलेगा हल

'माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर पर नहीं हुआ है कोई साइबर हमला'

क्राउडस्ट्राइक क्या है ?

क्राउडस्ट्राइक (Crowdstrike) एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है, जो क्लाउड-बेस्ड एंडपॉइंट प्रोटेक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. इनका मेन प्रोडक्ट फाल्कन आइडेंटिटी थ्रेट प्रोटेक्शन है, जो नेटवर्क और एंडपॉइंट पर मैलिशियस फाइल्स का पता लगाने व उन्हें रोकने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल करता है. क्राउडस्ट्राइक का दावा है इस तकनीक के जरिए वह ऑर्गेनाइजेशन या पर्सनल डिवाइस को प्रभावित करने से पहले 99% मैलवेयर थ्रेट्स का पता लगा सकती है. हालांकि, क्राउडस्ट्राइक के फाल्कन सेंसर के अपडेट होने से आज पूरे विश्व को विंडो सिस्टम में एरर का सामना करना पड़ा. इससे पता चलता है कि एक ही क्लाउड सर्विस पर निर्भर रहना कितना जोखिम भरा हो सकता है.