#VodafoneDown: वोडाफोन हुआ डाउन, परेशान यूजर्स ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

वोडाफोन नेटवर्क का इस्तेमाल करनेवाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि वोडाफोन ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि उनके नेटवर्क में समस्या आ रही है. मुंबई में वोडाफोन का नेटवर्क डाउन चल रहा है जिसके चलते यूजर्स कॉल नहीं कर पा रहे हैं.

वोडाफोन (Photo Credit: PTI)

मुंबई. वोडाफोन नेटवर्क (Vodafone Network) का इस्तेमाल करनेवाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि वोडाफोन ग्राहकों (Vodafone Users) को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि उनके नेटवर्क में समस्या आ रही है. मुंबई में वोडाफोन (Vodafone) का नेटवर्क डाउन चल रहा है जिसके चलते यूजर्स कॉल नहीं कर पा रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार ग्राहकों को यह दिक्कत पिछले एक घंटे से हो रही है. वोडाफोन नेटवर्क की समस्या से परेशान यूजर्स ने बुधवार शाम अचानक इसकी शिकायत सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Social Media Site Twitter) पर करने लगे. नेटवर्क डाउन होने की खबर सामने आने के बाद अब तक वोडाफोन इंडिया (Vodafone India) की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है. जिससे यूजर्स को पता चले कि आखिर दिक्कत किस वजह से आ रही है. यह भी पढ़े-Reliance Jio ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, वॉइस कॉल पर अब देने होंगे 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क

परेशान यूजर ने ट्विटर पर की शिकायत-

चिरंजीव नंदा नामक यूजर ने लिखा-Superb Services

प्रथाप रूद्र नामक यूजर ने लिखा-#boycottvodafone

एक अन्य यूजर ने लिखा-Vodafone is going to close business in India

एक अन्य ने लिखा कि नवी मुंबई में नेटवर्क है डाउन-

एक अन्य ने लिखा-Feels Like 1998

बता दें कि वोडाफोन (Vodafone) भारत का सबसे बड़े मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क में से एक है. सिर्फ भारत में ही इसके 250 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं.

Share Now

\