रंग बदलने वाले रियर ग्लासयुक्त फोन पर काम कर रहा है Vivo, रिलीज की तारीख तय नहीं
वीवो (File Photo)

बीजिंग, 6 सितम्बर: चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो (Vivo) एक ऐसे फोन पर काम कर रहा है, जो अपने रियर केस के कलर को एक बटन दबाने के साथ बदल सकता है. कम्पनी ने वीबो पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लोग देख सकते हैं कि किस तरह एक फोन बटन दबाने के साथ अपने रियर केस का रंग बदल सकता है.

इस स्मार्टफोन को अभी नाम नहीं दिया गया है और ना ही इसके रिलीज की तारीख तय की गई है. वीवो का दावा है कि इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास का उपयोग करते हुए यह इफेक्ट पाया जा सकता है. इसी तरह की तकनीक वनप्लस ने अपने कांसेप्ट वन फोन में आजमाया है.

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea To Raise Up To ₹25,000 Crore: वोडाफोन आइडिया बोर्ड ने 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को दी मंजूरी

इसके अलावा वीवो ने एक नए स्मार्टफोन का पेटेंट करा है, जिसमें पेरिस्कोप लगा है और जो डुअल टोन बैक से युक्त है.