वीवो एपेक्स 2019 कंसेप्ट फोन से उठा पर्दा, जानिए खास फीचर्स

अगर आप नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो ये ख़बर खासतौर से आपके लिए ही है. वीवो ने अपने वीवो अपेक्स 2019 कंसेप्ट फोन से पर्दा उठा दिया है. इस स्मार्टफोन में काफी ऐसे नए फीचर दिए जा रहे हैं जिससे यह सभी स्मार्टफोन्स से अलग और खास है.

वीवो एपेक्स (Photo Credit- Twitter)

अगर आप नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो ये ख़बर खासतौर से आपके लिए ही है. वीवो ने अपने वीवो अपेक्स 2019 (Vivo Apex) कंसेप्ट फोन से पर्दा उठा दिया है. इस स्मार्टफोन में काफी ऐसे नए फीचर दिए जा रहे हैं जिससे यह सभी स्मार्टफोन्स से अलग और खास है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वीवो के इस स्मार्टफोन में एक भी बटन नहीं होगा. इतना ही नहीं इसके अलावा इसमें ना ही कोई सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है. वीवो अपेक्स 2019 की पहली झलक मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में मिल सकती है.

वीवो एपेक्स 2019 में ऑल-डिस्प्ले डिज़ाइन होगा. इस शानदार स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जो कि फाॅटोग्राफी को अच्छा बनाता है. इसके अलावा पिछले हिस्से पर ही चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए कनेक्टिंग पिन दिए जाएंगे. टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक यह स्मार्टफोन एक कंसेप्ट फोन है, जिसके चलते इस बात को उजागर नहीं किया गया है कि इसे बाजार में किस महीने की किस तारीख को उतारा जाएगा. लाॅन्चिंग की तारीख तय न होने के कारण इसकी कीमत को भी बताना बेहद ही मुश्किल है. मुश्किल इसलिए है क्योंकि यह स्मार्टफोन कई ऐसे फीचर के साथ आ रहा है जो कि पिछले किसी भी फोन में नहीं हैं. हालांकि कंपनी ने उसकी कुछ खूबियों के बारे में बताया है.

5जी सपोर्ट

फोन में सेल्फी कैमरे को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है. इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है या नहीं, यह भी फिलहाल रहस्य ही है. बताया जा रहा है कि वीवो एपेक्स 2019 हैंडसेट 5G सपोर्ट के साथ आएगा. यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ आएगा.

यह भी पढ़ें: रिपब्लिक डे: इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी बंपर कैशबैक

वीवो एपेक्स 2019 में कोई फिज़िकल बटन नहीं है. यूज़र को क्विक एक्शन्स के लिए प्रेशर व गेस्चर्स को इस्तेमाल में लाना होगा. वीवो ने इस टेक्नोलॉजी को टच सेंसर का नाम दिया है. आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि यह टेक्नोलॉजी कैपसिटिव टच और प्रेशर सेंसिंग पर आधारित होगी. इसके अलावा आपको बता दें कि फोन में कोई हेडफोन जैक नहीं दिया जा रहा है. नहीं है. लेकिन इसमें पिछले हिस्से पर मैगनेटिक पिन्स दी जा रही है. इसे मैगपोर्ट का नाम दिया गया है. यह चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर को सपोर्ट करेगा. फोन में डिस्प्ले के चारों किनारे पर बेहद ही पतले बेज़ल्स दिए जा रहे हैं.

Share Now

\