5G In India: बेहद सस्ता होगा 5G का प्लान, अक्टूबर तक हो जाएगा लॉन्च: केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव

एयरटेल ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी से पहले कहा था कि अगर आप ग्लोबल मार्केट को देखेंगे, तो 5G और 4G मार्केट में ज्यादा अंतर नहीं है. भारत में भी 5G प्लान्स ऐसे ही आ सकते हैं.

सांंकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

5g In India Launch Date: केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में 5G सेवा को  लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि "सभी राज्यों ने बहुत ही तर्कसंगत कीमत पर 5G के रोलआउट के लिए सहमति दी है. हम तेजी से 5G सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. सभी दूरसंचार ऑपरेटर नए इंस्टॉलेशन करने में लगे हैं. अक्टूबर तक हम 5G को लॉन्च कर देंगे. OLA Electric Car: ओला ला रही इलेक्ट्रिक कार, 4 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

Airtel कंपनी के अनुसार कंपनी शुरुआत में 13 शहरों में 5G रोलआउट कर सकती है. कंपनी ने इस शहरो सर्विस रोलआउट करने के को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है, जल्द इन शहरों में सर्विस शुरू हो सकती है. जिन शहरों में 5g सर्विस सबसे पहले शुरू होगी उनमे ये शहर अहमदाबाद, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है. तो वहीं Jio के अनुसार उन्होंने देश के 1000 शहरों में 5G सर्विस रोलआउट करने की तैयारी पूरी कर ली है.

कितना महंगा होगा 5G प्लान? How expensive will the 5G plan be?

5G प्लान्स की कीमत का ऐलान अभी तक किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने नहीं किया है. लेकिन इतना कहां जा सकता है की 5G के प्लान्स 4G की तरह आपको कंफ्यूज नहीं करेंगे. हालांकि, दोनों के प्लान्स में अंतर जरूर होगा. वोडाफोन आइडिया ने साफ बता दिया था कि 5G प्लान्स के लिए कंज्यूमर्स को 4G के मुकाबले प्रीमियम अमाउंट खर्च करना होगा. कुछ लोगों का मानना है कि भारत में 5G प्लान की शुरुआत मौजूदा 4जी प्लान की तुलना में 10 से 12 प्रतिशत मंहगे हो सकते हैं. तो वहीं एयरटेल के CTO Randeep Sekhon ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी से पहले कहा था कि अगर आप ग्लोबल मार्केट को देखेंगे, तो 5G और 4G मार्केट में ज्यादा अंतर नहीं है. भारत में भी 5G प्लान्स ऐसे ही आ सकते हैं.

Share Now

\