Twitter’s 2020 Recap: एक्टर विजय की सेल्फी, विराट-अनुष्का की प्रेगनेंसी से लेकर पीएम मोदी की यह तस्वीर, 2020 में ट्वीटर पर इन ट्वीट्स का रहा बोलबाला
साल 2020 में ट्वीटर पर छाए ये सेलिब्रिटी (Photo: Twitter)

साल 2020 समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण ये साल कठिनाई भरा रहा, लेकिन कई मौकों पर खुशियां भी बिखरी. इन सब के बीच हम आपको बता रहे हैं साल 2020 का ट्विटर रिकैप. साल 2020 में कई ट्वीट वायरल हुए. कई चीजें ट्रेंड हुई. साल 2020 में भारत में सबसे अधिक रीट्वीट किए गए ट्वीट में तमिल एक्टर विजय (Vijay) की सेल्फी थी. इस ट्वीट से एक्टर विजय की पॉपुलैरिटी साफ हो गई. उनकी फैन फॉलोविंग बड़ी जबरदस्त है. वहीं साल का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वे और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा माता पिता बनने वाले हैं.

एक्टर विजय की फैंस के साथ सेल्फी वाले ट्वीट को सबसे अधिक 1,50,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है. आप उनका यह ट्वीट नीचे देख सकते हैं. इस ट्वीट में उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी ली है. इस तस्वीर में उनके प्रशंसकों का बड़ा हुजूम दिख रहा है. Top Tweets of 2020: सुशांत सिंह राजपूत, अमिताभ बच्चन से लेकर चैडविक बोसमैन तक, ट्विटर पर 2020 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ये ट्वीट्स.

एक्टर विजय की यह तस्वीर सभी को बहुत पसंद आई:

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की प्रेगनेंसी न्यूज भी ट्वीटर पर छाई रही. विराट कोहली ने 27 अगस्त को अपने एक ट्वीट में बताया था कि वे अब 2 से 3 होने जा रहे हैं. इस ट्वीट में उन्होंने अपनी और पत्नी अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर शेयर के थी. तस्वीर में अनुष्का का बेबी बंप भी दिखा. इस तस्वीर को ट्वीटर यूजर्स ने काफी पसंद किया. इस ट्वीट को 6,43,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं.

विराट-अनुष्का की प्रेगनेंसी न्यूज ट्वीटर पर छाई:

राजनीति में सबसे ज्यादा रीट्वीट किया जाने वाले ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का था. पीएम मोदी ने यह ट्वीट 5 अप्रैल को किया था. इस ट्वीट में पीएम मोदी ने COVID-19 महामारी के दौरान आशा और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी. पीएम मोदी ने दीप जलाते हुए तस्वीरें शेयर की थी. इसे 100,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया.

पीएम मोदी की इस तस्वीर ने जगाई थी उम्मीद:

खेल जगत में सबसे अधिक रीट्वीट किया गया ट्वीट महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र पर अपना आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पत्र में एमएस धोनी की उपलब्धियों और क्रिकेट में योगदान की सराहना की थी. बता दें कि धोनी ने इसी साल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

चर्चा में रहा धोनी का यह ट्वीट:

बिजनेस में सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया ट्वीट रतन टाटा (Ratan Tata) का था, जिसमें उन्होंने COVID-19 से प्रभावित समुदायों को समर्थन देने का वादा किया था. उन्होंने महामारी से प्रभावित समुदायों की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में कंपनी की ओर से 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. इस ट्वीट को 50,000 से अधिक रीट्वीट मिले.

जब मदद के लिए आगे आए रतन टाटा:

साल 2020 में अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का वह ट्वीट सबसे अधिक कोट किया गया जिसमें उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी. अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने उन लोगों से भी जांच करवाने का अनुरोध किया था जो उनके संपर्क में आए थे.

देशवासियों ने की थी बिग बी के स्वस्थ होने की कामना:

साल 2020 में ट्वीटर पर टॉप # COVID19 था. इसमें बिल्कुल भी आश्चर्यजनक नहीं है, कि कोरोना महामारी के बाद ट्वीटर पर सबसे ज्यादा चर्चा इसी की हुई है. अन्य दो टॉप हैशटैग #SushantSinghRajput और #Hathras थे. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या ने सभी को सदमे में डाल दिया था. वहीं हाथरस गैंगरेप को लेकर देशभर में आक्रोश था.