Twitter Bans Sharing Images\Videos of Private Individuals: ट्विटर का सीईओ बनने के एक दिन बाद पराग अग्रवाल ने लिया ये बड़ा फैसला
ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल (Photo Credits Twitter/@AwanishSharan)

Twitter Bans Sharing Images\Videos of Private Individuals: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ (CEO) जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने इस्तीफा दे दिया है और अब उनकी जगह भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को जिम्मेदारी दी गई है. पराग को कंपनी का नया सीओ बनने के एक दिन बाद ही बड़ा फैसला लिया है. जिसमें किसी व्यक्ति के निजी फोटो और प्राइवेट वीडियो को शेयर करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.