स्नैपडील का त्योहारी सीजन में छूट के लिए RuPay कार्ड से करार, फ्लिपकार्ट पेश करेगी फैशन श्रृंखला

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अपने डेबिट और क्रेडिट कार्डधारकों को छूट की पेशकश के लिए एनपीसीआई के रुपे कार्ड के साथ गठजोड़ किया है. स्नैपडील को इससे घरेलू पेमेंट गेटवे की बढ़ती लोकप्रियता का लाभ मिल सकेगा. वहीं एक अन्य ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट फैशन- द बिग बिलियन डेज़ के सबसे बड़े संस्करण के लिए तैयारी कर रही है.

स्नैपडील (Photo Credits-Facebook)

नयी दिल्ली. ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अपने डेबिट और क्रेडिट कार्डधारकों को छूट की पेशकश के लिए एनपीसीआई के रुपे कार्ड के साथ गठजोड़ किया है. स्नैपडील को इससे घरेलू पेमेंट गेटवे की बढ़ती लोकप्रियता का लाभ मिल सकेगा. वहीं एक अन्य ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट फैशन- द बिग बिलियन डेज़ के सबसे बड़े संस्करण के लिए तैयारी कर रही है. इस भागीदारी के तहत त्योहारी सीजन में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से स्नैपडील पर खरीदारी करने वाले रुपे के करीब 60 करोड़ प्रयोगकर्ताओं को तुरंत 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

रिजर्व बैंक के दस्तावेज के अनुसार 31 मार्च, 2019 तक करीब 58.6 करोड़ रुपे कार्ड जारी किए गए थे. यह देश में इस तरह के कार्ड का 50 प्रतिशत से भी अधिक है. एसबीआई कार्ड भी रुपे क्रेडिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में है. यह भी पढ़े-स्नैपडील को 85 प्रतिशत त्यौहारी बिक्री छोटे शहरों से आने की उम्मीद

इस बीच, त्योहारी सीजन के लिए फ्लिपकार्ट 100 से ज़्यादा अग्रणी ब्रांड और भारत के सबसे बड़े विक्रेता के साथ मिलकर फैशन से जुड़ी शैलियों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि इसके तहत वह कपड़ों से लेकर बैग, धूप के चश्मे और परफ्यूम से लेकर जूते तक पेश करेगी. इसमें पुरुषों, महिलाओं और विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला जारी की जाएगी.

उपभोक्ताओं के बड़े हिस्से तक पहुंचने और दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में ब्रांड की पहुंच बढ़ाने के लिए फ्लिपकार्ट ने अगले 20 करोड़ उपभोक्ताओं को जोड़ने के लक्ष्य के साथ अपने प्लेटफॉर्म का ‘हिंदी’ इंटरफ़ेस पेश किया है. इस त्योहारी सीजन से पहले भारत भर में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए फ्लिपकार्ट ने 700 शहरों के 27,000 फैशन स्टोरों को अपने साथ जोड़ा है.

Share Now

\