Google Doodle: हैप्पी बर्थडे गूगल! खास डूडल के जरिए दुनिया को उंगली पर नचाने वाले सर्च इंजन ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन
टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने वाला सर्च इंजन दिग्गज गूगल आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है. अपने 25वें जन्मदिन के मौके पर गूगल ने बेहद खास डूडल जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि गूगल 25 साल का हो गया है.
Happy Birthday Google Doodle: आज अगर कोई भी व्यक्ति इंटरनेट पर कोई जानकारी जुटाना चाहता है तो उसके जहन में सबसे पहले गूगल (Google) का ही ख्याल आता है. यही वजह है कि दुनिया को अपनी उंगली पर नचाने वाला सर्च इंजन गूगल आज हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने वाला सर्च इंजन दिग्गज गूगल आज अपना 25वां जन्मदिन (Google Celebrates 25th Birthday) मना रहा है. अपने 25वें जन्मदिन के मौके पर गूगल ने बेहद खास डूडल (Doodle) जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि गूगल 25 साल का हो गया है. गूगल की स्थापना सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने की थी. दोनों की मुलाकात स्टैमफोर्ड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम में डॉक्टरेट स्टूडेंट के तौर पर हुई थी.
जब सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज 1990 के दशक के आखिर में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने ने एक सर्च इंजन बनाया जो वर्ल्ड वाइड वेब पर व्यक्तिगत पेजों के महत्व को निर्धारित करने के लिए लिंक का उपयोग करता था. उस दौरान उन्होंने इसे बैकरब कहा, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर गूगल कर दिया गया. यह भी पढ़ें: Eunice Newton Foote's 204th Birthday Doodle: यूनिस न्यूटन फुट की 204वीं जयंती पर गूगल ने खास डूडल बनाकर अमेरिकी वैज्ञानिक और आविष्कारक को किया याद
सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना और इसे सार्वभौमिक रूप से आसान व उपयोगी बनाना चाहते थे. इस सर्च इंजन को बनाने के बाद जल्द ही इसके संस्थापक गूगल के पहले ऑफिस में चले गए, जो कि एक किराए का गैरेज था. आपको बता दें कि 25 साल पहले आज ही के दिन यानी 27 सितंबर 1998 को Google Inc का आधिकारिक तौर पर जन्म हुआ था.
आज दुनिया भर से अरबों लोग किसी जानकारी को सर्च करने, जुड़ने, काम करने, खेलने और कई कामों के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं. गूगल ने अपनी 25वीं सालगिरह पर डूडल के बारे में कहा है कि उपयोगकर्ताओं को पिछले 25 साल में उनके साथ विकसित होने के लिए धन्यवाद. हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि भविष्य हमें एक साथ कहां ले जाता है. आपको बता दें कि भारत में जन्में सुंदर पिचाई कंपनी और इसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ हैं. यह भी पढ़ें: Google Doodle Celebrating Pani Puri: गूगल शानदार डूडल बनाकर मना रहा है जश्न- ए- पानी पूरी, पेश किया खास गेम
गौरतलब है कि पहले गूगल अपना बर्थडे अलग-अलग तारीखों पर सेलिब्रेट करता था, सबसे पहले 7 सितंबर, फिर 8 सितंबर, उसके बाद 26 सितंबर और आखिर में कंपनी ने 27 सितंबर को आधिकारिक तौर पर गूगल का जन्मदिन मनाने का ऐलान किया, क्योंकि गूगल ने इस दिन अपने सर्च इंजन पर सर्च नंबर का नया रिकॉर्ड बनाया था.