NASA's SpaceX Demo-2 Launch Countdown Live Streaming Online & Time in IST: जानिए कब और कैसे देखें नासा के स्पेस-एक्स की पहली लॉन्चिंग

27 मई, 2020 को अंतरिक्ष और खगोल विज्ञान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में याद किया जाएगा. इस दिन यानी आज नासा एक दशक में अपने खुद के अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जानकारी के अनुसार स्पेस-एक्स कंपनी पहली बार किसी इंसान को अपने नए Crew Dragon कैप्सूल के जरिए अंतरिक्ष में भेज रही है.

नासा का स्पेस-एक्स डेमो-2 (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. 27 मई, 2020 को अंतरिक्ष और खगोल विज्ञान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में याद किया जाएगा. इस दिन यानी आज नासा (NASA) एक दशक में अपने खुद के अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जानकारी के अनुसार स्पेस-एक्स कंपनी पहली बार किसी इंसान को अपने नए Crew Dragon कैप्सूल के जरिए अंतरिक्ष में भेज रही है. इस अहम मिशन के लिए स्पेसएक्स का फाल्कन-9 (Falcon-9) रॉकेट लांच पैड पर आ चुका है. वहीं कोरोना लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में ही हैं.ऐसे में अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं और आपके मन में सवाल है कि कब और कैसे देखें तो हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं.

बता दें कि है नासा के दो अंतरिक्ष यात्री इस कैप्सूल से अंतरराष्ट्रीय स्पेन स्टेशन तक की यात्रा करने वाले है. दूसरी तरफ अगर मौसम में किसी तरह का बदलाव हुआ तो यह मिशन शनिवार तक के लिए टल भी सकता है. उड़ान के लिए गुरूवार यानि 4:33 PM ईडीटी/ 20.33 जीएमटी / 2.03 AM आइएसटी का समय तय किया गया है जो फ्लोरिडा से कॉम्प्लेक्स 39A से लॉन्च होगा. यह भी पढ़ें-SpaceX अंतरिक्ष में इतिहास रचने के लिए तैयार, अपने फाल्कन-9 रॉकेट से नासा के मानव मिशन को देगा अंजाम

स्पेस-एक्स का ताजा ट्वीट-

स्पेस-एक्स के ताजा ट्वीट में कहा गया कि टीम डेमो-2 फ्लाइट से पहले  फाल्कन-9 , क्रू ड्रैगन और ग्राउंड सपोर्ट सिस्टम की एडिशनल जांच कर रही है. इसके साथ ही लॉन्च के लिए मौसम 60 प्रतिशत अनुकूल है.

नासा के स्पेस-एक्स डेमो -2 लॉन्च से जुड़ी लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी-

वैसे लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कई चैनलों के विकल्प मौजूद हैं. इसके साथ ही स्पेस-एक्स की आधिकारिक वेबसाइट भी इसका लाइव कवरेज करेगी. यह लॉन्च से चार घंटे पहले शुरू होगी. आप सभी आज रात लगभग 9.45 से 10 बजे के बीच इसे देख सकते हैं. भारत में लॉन्च आप 2:03 AM पर देख सकते हैं. इससे जुड़ी पूरी जानकारी पढने के लिए यहां क्लिक करें-

स्पेस-एक्स डेमो 2 लॉन्च का वीडियो यहां देखें-

वहीं अगर मौसम अनुकूल नहीं रहा तो इसके लिए बैकअप के तौर पर एक अलग दिन भी तय किया गया है. जिसके अनुसार लॉन्च शनिवार यानि 30 मई को किया जाएगा. स्पेस-एक्स पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है. लेकिन सबकुछ मौसम पर ही निर्भर है.

Share Now

\