कैलिफोर्निया: अमेरिकी निजी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) आज (27 मई) अंतरिक्ष क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार है. स्पेसएक्स अपने क्रू ड्रैगन (Crew Dragon) यान के जरिये नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने के लिए रवाना होगी. इस महत्वाकांक्षी मिशन के लिए स्पेसएक्स का फाल्कन-9 (Falcon-9) रॉकेट लांच पैड पर लाया जा चुका है. हालांकि मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण यह मिशन शनिवार तक के लिए टाला भी जा सकता है.
स्पेसएक्स ने इस मिशन को लेकर अपने आखिरी ट्वीट में बताया था कि फाल्कन-9 और क्रू ड्रैगन डेमो-2 मिशन (Demo-2 Mission) के लिए जांचा जा रहा है. इसके लॉन्चिंग के लिए मौसम का पूर्वानुमान 60 फीसदी अनुकूल है. अगर सब कुछ सही रहा तो स्पेसएक्स का यह रॉकेट नासा के पायलट डग हर्ली और बॉब बेन्कन के साथ ड्रैगन कैप्सूल को ले कर बुधवार दोपहर 3 बजकर 33 मिनट (Houston Time) पर कैनेडी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से उड़ान भरेगा. नासा चांद पर 2020 से उपकरण भेजने की बना रहा है योजना
Team is performing additional pre-flight checkouts of Falcon 9, Crew Dragon, and the ground support system ahead of tomorrow’s Demo-2 mission. Weather forecast for launch is 60% favorable. pic.twitter.com/RgzkPfS8LW
— SpaceX (@SpaceX) May 26, 2020
पिछले हफ्ते हर्ली ने पत्रकारों से कहा था कि यह नासा और अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए अद्भुत समय है, एक बार फिर फ्लोरिडा से अमेरिकी चालक दल के सदस्यों को भेज रहे हैं. जबकि बेन्कन ने कहा था कि हम इसे एक अवसर के तौर पर देखते हैं लेकिन साथ ही यह अमेरिकी लोगों, स्पेसएक्स की टीम और नासा के सभी लोगों के लिए हमारी जिम्मेदारी है.
Falcon 9 and Crew Dragon are vertical on the launch pad pic.twitter.com/2nw9h0jxde
— SpaceX (@SpaceX) May 21, 2020
बता दें कि यह पहला मौका है जब किसी सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी की बजाय कोई प्राइवेट कंपनी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेज रही है. पिछले नौ वर्ष में पहली बार अंतरिक्ष यात्री फ्लोरिडा से उड़ान भरेंगे.
SpaceX and @NASA completed a full rehearsal of launch day activities with @AstroBehnken and @Astro_Doug ahead of Crew Demo-2 pic.twitter.com/n3B2BBBmnq
— SpaceX (@SpaceX) May 23, 2020
नासा के वाणिज्यिक कार्यक्रम की प्रबंधक कैथी लुएडर्स ने मंगलवार को कहा था कि सभी काम सही ढंग से हो रहे हैं. स्पेसएक्स के एक उपाध्यक्ष हैंस कोइन्समैन ने कहा कि प्रक्षेपण करना सुरक्षित है या नहीं यह निर्धारित करने के लिए प्रक्षेपण नियंत्रक टीम वैश्विक मौसम परिवर्तन के पैटर्न पर गौर करेगी.